ARA. आरा नगर निगम चुनाव को लेकर सरगामी तेज हो गई है। सभी प्रत्याशी अब नामांकन की ओर तेजी से बढ़ रहे है। नामांकन कराने की अंतिम तिथि 24 सितंबर तक है। ऐसे में सभी प्रत्याशी 24 सितंबर तक अपना नामांकन करेंगे। इसी बीच वार्ड नंबर 13 से शुक्रवार को मोनू यादव ने भी नामांकन पत्र समाहरणालय में दाखिल किया है। मोनू यादव वार्ड नंबर 13 से पार्षद पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे है। नामांकन में वार्ड 13 के सभी गार्जीवन रूपी जनता भाई, बहन के आशीर्वाद के साथ हुजूम दिखा। सबसे पहले मोनू यादव अपने निवास स्थान से निकलकर पकड़ी, मौलाबाग, डॉक्टर ईशा गली से होकर समाहरणालय में पहुंची। उसके बाद सभी जनता का आशीर्वाद लिया। फिर मां दुर्गा के समक्ष माथा टेक नामांकन के लिए समाहरणालय पहुंचे। जिनके साथ सैकड़ों लोगों की हुजूम भी अपना आशीर्वाद देते हुए समर्थन में साथ रहे।
नामांकन दाखिल करने के बाद मोनू यादव ने कहा कि हमारी वार्ड की जनता जानती है कि पिछले 15 साल वार्ड नंबर 13 में कितना विकास हुआ है। वार्ड की जनता खास कर महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया है। इसके साथ ही अपने वार्ड की साफ – सफाई भी किसी दिन हुई तो किसी दिन नहीं हुई। ऐसी परिस्थिति हमेशा वार्ड में बनी रही है। ऐसे में अब मैं वार्ड नंबर 13 से पार्षद पद के लिए चुनाव लडूंगा। जनता का आशीर्वाद रहा तो को काम पिछले पार्षद ने नहीं किया है। उससे बेहतर काम करूंगा। मालूम हो कि जब 2020 में कोरोना जैसी महामारी में जब लोग अपनों से दूर होने लगे। उस परिस्थिति में भी मोनू यादव ने वार्ड पार्षद ना होते हुए भी अपने वार्ड के साथ साथ अन्य जगहों में असहाय गरीब लोगों की मदद की था। मोनू यादव ने कहा कि मुझे अपने भाई बहनों पर पूरा भरोसा है और मैंने जैसे पहले काम किया है, वैसे ही आगे भी काम करते रहूंगा।