ARA. आरा नगर निगम के महापौर प्रत्याशी इंदु देवी का आशीर्वाद यात्रा सह रोड़ शो का आयोजन किया गया।आशीर्वाद यात्रा एतिहासिक महाराजा कॉलेज से निकलकर शहर के विभिन्न मुहल्ले में गया। आशीर्वाद यात्रा के दौरान सड़कों पर लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था।इस दौरान परिवर्तन के लिए संकल्पित जनता पुष्प वर्षा, माला अंग वस्त्र व आरती उतार स्वागत किया।जगह जगह स्टाल लगा पानी व मिठाई वितरण कर रहें थें।वहीं महापौर प्रत्याशी इंदु देवी ने कहा की जनता का आशीर्वाद मिल रहा है और इस बार भ्रष्टाचार व कुव्यवस्था से जनता उब कर परिवर्तन का मन बना चूंकि हैं ।मैं संकल्पित हूँ अपने आरा के विकास के लिए आज नगर निगम नरक निगम बन चुका है जनता त्रस्त हैं ।वही समाजसेवी प्रेम पंकज ललन जी ने कहा की आरा नगर निगम में भ्रष्टाचार के कारण विकास अवरुद्ध हैं पुरा टैक्स देने के वावजूद शहर में विकास नाम का चीज नही ना युवाओं के लिए खेल का मैदान ना ही पार्क गरीब फुटपाथी दुकानदार के लिए वेंडिंग जोन हैं ।स्वच्छता में जीरो ।आशीर्वाद यात्रा शहर के महाराजा कालेज से शुरु होकर, महिला कालेज, जैन स्कूल रोड, डिन्स टैंक गोलम्बर, चित्रटोली रोड, धर्मन चौक, महादेवा रोड, मठिया मोड़, सदर अस्पताल रोड, शिवगंज चौक, सपना सिनेमा रोड, बाईपास रोड, धरहरा पुल, अहिरपुरवा, रामगढ़िया, शीशमहल चौक, सिडीगेंट, बांसटाल, मीरगंज, गांगी सूर्य मंदिर, गौसगंज, सिगंही बरहबतरा, मारूति नगर, बिंद टोली, सिंडीकेट, नाला मोड़, मौलाबाग, चंदवा मोड़, जगजीवन बाबू के घर के रास्ते, चंदवा हाउसिंग, न्यू पुलिस लाइन, ओवर ब्रिज, बाजार समिति, धोबी घाट मोड़, स्काट ट्रैक्टर शोरुम, अनाईठ, बिहारी मिल, गोढना रोड, बिहारी मील, पूर्वी ओवरब्रिज,होते हुए, सूर्य मंदिर के पास पूर्वी ओवर ब्रिज के रास्ते बस स्टैंड के नीचे से मिल रोड, नवादा चौक , नवादा थाना, हेड पोस्ट आफिस के रास्ते, रेलवे स्टेशन, जैन कालेज, कतीराni मोड़, बजाज शो रुम, पकड़ी चौक, जजकोठी मोड़, केजी रोड के रास्ते, डीएम आवास के पूर्वी गेट होते हुए पुन: जज कोठी मोड, समापन सभा कतिरा स्थित प्रधान कार्यालय में संपन्न हुआ।आशीर्वाद यात्रा में शंभू चौरसिया शंभु नाथ प्रसाद कृष्ण मुरारी प्रसाद उदय आनंद संजय सिंह, मुन्ना सोनी संतोष गुप्ता, संतोष पब्लिसिटी, रोहित गुप्ता राहुल बदलानी आलोक अंजन बादल सोनु तिवारी पुनित तिवारी राजीव रंजन अभिजित आनंद, अखिलेश कुमार सैनिक , अंजनी चौधरी राजेश कुमार, श्री भगवान प्रसाद जय सिंह जी संजीव पांडेय, संजय चंद्रकांत, मुन्ना जी सहित सैकड़ों लोग उपस्थिति थें।