आरा। वीर कुंवर सिंह विवि की ओर से लाख दावे किए जाते है। लेकिन हर बार दावे फेल हो जाते है। इस बार ही कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। विवि से हुई गलतियों ने छात्रों को परेशानी में डाल दिया है। जिसको लेकर जनता दल यूनाइटेड के भोजपुर मीडिया सेल के अध्यक्ष रतिकांत तिवारी ने कहा कि विवि द्वारा की गई त्रुटि कोई नई बात नहीं है। विवि पहले ही सुर्खियों में रहा है। लेकिन मैं विवि प्रशासन से निवेदन करता हूँ कि छात्रों के एडमिट कार्ड में हुई गड़बड़ियों की सुधार हो। बता दें कि विवि ने कई छात्र व छात्राओं का जेंडर की बदल दिया था। लेकिन विवि प्रशासन ने एडमिट कार्ड जारी करने की बात से साफ इंकार कर दिया। फिलहाल विवि द्वारा 1 जून को एडमिट कार्ड अपलोड करने की बात कही गई है।
Must Read