भोजपुर (आरा ) ब्रह्म विद्या विहंगम योग संस्थान के तत्वावधान में स्वर्वेद कथा अमृत के प्रवर्तक सुपूज्य संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विश्व व्यापी रक्तदान शिविर का आयोजन 28 अक्टूबर को प्रतिवर्ष किया जाता है।
विहंगम योग संत समाज आरा, भोजपुर के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 अक्टूबर 2023 को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी भवन आरा, भोजपुर में महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें- 83 यूनिट रक्तदान हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुदेव के नाम स्मरण के साथ समाज के प्रति सेवा की प्रतिबद्धता के साथ संकल्प लेते हुए की गई। रक्तदान महादान है समाज कल्याण के दिशा में उठाया गया एक बहुत बड़ा कदम है, विहंगम योग संस्थान के द्वारा समय-समय पर समाज कल्याण की बहुत कार्य किए जाते हैं। जैसे निशुल्क शिक्षा, निशुल्क चिकित्सा, गौशाला ,नशा मुक्ति केंद्र, नारी सशक्तिकरण ,वृहद भंडारा इत्यादि कार्य किए जाते हैं। इस पावन अवसर पर पटना पश्चिमी प्रमंडल के मंत्री उमेश कुमार भोजपुर जिला परामर्श दीपनारायण प्रसाद जिला सचिव विजय चंद्रकांत पांडे उपसचिव योगेन्द्र सिंह उर्फ टुनु सिंह, मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार, आरा अनुमंडल संयोजक कृष्णा प्रसाद, जगदीशपुर अनुमंडल संयोजक दिनेश पाल पीरो अनुमंडल संयोजक धर्मेंद्र धीरज, संयोजिका रीना गुप्ता रीता देवी युवा शक्ति के प्रभारी जैयधीर कुमार, ललन प्रसाद, इत्यादि गुरु भाई बहनों की उपस्थिति सराहनीय रही। आज के कार्यक्रम में रेड क्रॉस के पदाधिकारी की उपस्थिति भी बहुत ही सराहनीय रही। रेड क्रॉस चेयरमैन डॉ वी एन यादव, एवं उपसंरक्षक पूर्व एमएलसी माननीय लाल दास राय ने गुरुदेव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। ब्लड डोनेशन समिति के संयोजक डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा सदस्य कृष्ण माधव अग्रवाल, अशोक शर्मा डॉ जितेंद्र शुक्ला आदि की गरिमामय उपस्थित पूरे समय बनी रही, जिससे रक्तदाताओं में काफी उत्साह रहा। कार्यक्रम में लैब टेक्नीशियन प्रभात कुमार मिश्रा, मनोज शाह, वीर बहादुर सिंह, श्रेयांश कुमार, नर्स- सुमन कुमारी, उनीसा नवंबरी एवं अमोद कुमार राजेश सिंह, इंदू देवी, ओम प्रकाश राम तथा विकास कुमार ने बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन रेड क्रॉस की सचिव डॉक्टर विभा कुमारी के द्वारा किया गया।
Must Read