देश की राजधानी दिल्ली को लेकर एक कहावत प्रचलित है ‘ये दिल्ली है दिलवालो’ कि हालांकि लॉकडाउन के बाद जिस तरह की स्थिति दिल्ली में देखने को मिली शायद ही कही ऐसी तस्वीर दिखी। दिल्ली के दिलवालो ने ऐसी तस्वीर दिखाई की लोग भूख की डर से घर छोड़ कर पैदल ही अपने प्रदेश को चल निकले। लेकिन लॉकडाउन 3.0 के दौरान जब शराब की दुकाने खुली तो इसी दिल्ली के दिलवालो ने भूख की परवाह किये बिना 70 प्रतिशत टैक्स के साथ शराब खरीद रहे है।
शराब पर लगा 70 प्रतिशत कोरोना टैक्स



दिल्ली में आज यानी 5 मई से शराब पर विशेष कोरोना टैक्स लग रहा है जिसके चलते इसके दाम 70 प्रतिशत बढ़ गए हैं। हालांकि इस बात का भी असर दिल्लीवालों पर नहीं पड़ा है और उन्होंने आज सुबह से ही लंबी कतारों में लगकर दुकान खुलने का इंतजार किया और अब भी लाइन में लगकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं। लोग सुबह साढ़े पांच बजे से कतारों में खड़े हैं।
भीड़ को सीमित करने के उदेश्य से स्पेशल टैक्स
लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़ को सीमित करने और सरकारी राजस्व बढ़ाने के मकसद से दिल्ली सरकार ने स्पेशल कोरोना शुल्क लगा दिया है। शुल्क की दर एमआरपी पर 70 फीसदी होंगी। मंगलवार सुबह से टैक्स की नई दरें लागू हो गई हैं। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को दिल्ली में शराब की दुकानों पर भारी भीड़ रही। सोशल डिस्टेंसिग का पालन करवाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। कई जगह दुकानें भी बंद करा दी गई। बावजूद इसके भीड़ कम नहीं हुई। यहां तक कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह की अव्यवस्था पर सख्त चेतावनी देनी पड़ी।



आज से लागू हो गई कोरोना टैक्स
इस सबके बीच दिल्ली सरकार ने शराब पर स्पेशल कोरोना फीस नाम से नया टैक्स लगाने की घोषणा कर दी है। संभव है कि इससे लोगों की भीड़ कम जुटे। साथ ही राजस्व भी कम न हो। दिल्ली सरकार के मुताबकि अब दिल्ली में एमआरपी पर 70 फीसदी टैक्स लगेगा। मंगलवार सुबह से नई दरें लागू हो गई हैं।


