आरा | गुरुओं के गुरु महागुरु पंडित देवनंदन मिश्रा की पांचवी स्मृति में आईबीएम पब्लिक स्कूल भिलाई रोड बाजार समिति आरा में शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन कराने का निर्णय श्री हनुमत संगीतालय बड़ी मठिया हाता आरा के बैठक में लिया गया जिसकी अध्यक्षता श्याम कुमार राजन ने की। समारोह के मौके पर उद्घाटनकर्ता के रूप में महान प्रवचनकर्ता आचार्य भारत भूषण महाराज होंगे। मुख्य अतिथि के रूप में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के भोजपुरी विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर दिवाकर पांडे जी होंगे। विशिष्ट तिथि के रूप में जगजीवन महाविद्यालय आरा के प्रोफेसर दिनेश प्रसाद सिन्हा जी होंगे। इस अवसर पर वाराणसी के मशहूर बांसुरी वादक अखिलेश तिवारी सहित आरा शहर के कई कलाकार भाग लेंगे। आज के बैठक में केंद्र अधीक्षक ब्रजेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ ब्रजेंद्र महाराज ,राकेश कुमार मिश्रा, रूपनारायण चौधरी ,कृष्ण सहाय ,सुधीर कुमार ,रितेश कुमार ,अश्वनी कुमार ,अमन कुमार ,तरुण कुमार श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।