आरा। सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म के दिन को शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन सभी शिक्षण संस्थानों पर कार्यक्रम आयोजित की जाती है। इसी तरह शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर बिहार कॉलेज ऑफ एजुकेशन भोजपुर में शिक्षक दिवस समारोह बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। मौके पर अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरके सिंह, शिक्षक राजीव कुमार चौबे, अतिंद्र सिंह, संतोष कुमार, राजनाथ व इत्यादि कई गणमान्य शिक्षक मौजूद थे। इस दौरान छात्रों ने अलग पहल की। ज्यादातर शिक्षक ही छात्रों को सम्मानित करते है लेकिन शिक्षक दिवस पर छात्रों द्वारा शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसका संचालन विवेक तिवारी और ऋषभ चौहान ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में कई कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें पूजा रस्तोगी, रिचा चैताली, सुषमा तिवारी, कुमारी आकांक्षा, अंकित कुमार सिंह, विराट, अवनीश कुमार , धिरज और भी कई छात्राध्यापक एवं छात्र अध्यापिका ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।