आरा सर्वेश राम प्रधानाध्यापक-सह-मेकर चिन्हित कन्या मध्य विद्यालय बिहियाँ को ज्यों ही सर्वश्रेष्ठ प्रधानाध्यापक के पुरस्कार हेतु सूचना मिली कन्या मध्य विद्यालय बिहियाँ के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्राओं के साथ-साथ प्रखंड के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों में खुशी का लहर दौड़ पड़ा। सभी एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामना दिए। कन्या मध्य विद्यालय के बिहियाँ के वरीय शिक्षक अभय कुमार पांडेय, लक्ष्मण चौधरी, बृज बिहारी राम, शिक्षिका पुष्पा कुमारी, रीना कुमारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने को गौरवान्वित होते हुए कहा कि हम लोगों को गर्व है कि ऐसे प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में कार्य करने का मौका मिला है। वही बाल संसद कन्या मध्य विद्यालय बिहियाँ के प्रधानमंत्री अनामिका एवं शिक्षा मंत्री खुशी ने कही कि सर के आने से पढ़ाई-लिखाई, स्वच्छता के साथ-साथ अन्य कई क्षेत्रों में काफी परिवर्तन आया है। बताते चले की सर्वेश राम कन्या मध्य विद्यालय बिहियाँ में प्रधानाध्यापक के पद पर माह- नवंबर-2022 में योगदान किए, तब से इन्होंने विद्यालय के अच्छे शैक्षणिक वातावरण के निर्माण, स्वच्छता, प्रशासनिक सुदृढता, छात्राओं की उपस्थिति, शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी के साथ-साथ अन्य कई तरह के सार्थक एवं निरंतर परिवर्तन कर रहे हैं। शिक्षक दिवस-2023 के अवसर पर आरा समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में जिले के कुल-10 सर्वश्रेष्ठ प्रधानाध्यापकों में बिहिया प्रखंड के दो प्रधानाध्यापक सर्वेश राम कन्या मध्य विद्यालय बिहियाँ एवं सुरेश कुमार सिंह उर्दू मध्य विद्यालय बगही के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ सहायक शिक्षक का पुरस्कार अजय कुमार सिंह अमर प्रयोगिक मध्य विद्यालय बिहियाँ को उप विकास आयुक्त भोजपुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी भोजपुर एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान) भोजपुर द्वारा संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।