भोजपुर- आरा (बिहार) मे सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एडिप योजना के अन्तर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। एडिप योजना के अंतर्गत कुल 2494 लाभार्थीयों को जिला प्रशासन के सहयोग से जुलाई 2023- में चिन्हित किया गया था। इन पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को लगभग रुपये 303 लाख 65 हजार मूल्य के 4194 सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया जायेगा ।
भोजपुर आरा (बिहार) में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आर०के० सं माननीय केन्द्रीय मंत्री, विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा माननीय विधायकगण, राज कुमार जिलाधिकारी, भोजपुर आरा नीतीश कुमार, सहायक निदेशक, भोजपुर आरा व अन्य अतिथि की उपस्थिती मे सम्पन्न किया गया।
समारोह का आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधीन कार्यरत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर द्वारा एवं जिला प्रशासन भोजपुर आरा के सहयोग से किया गया ।
शिविर में आये दिव्यांगजनों को भोजपुर आरा जनपद के विभिन्न में आयोजित किये गये परिक्षण शिविरों में चिन्हित किया गया था। इन पूर्व चिन्हित समर्थको एडिप योजना के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण को जीवन सहायक यन्त्र प्रदान किये जाएंगे ।
इसमें कोई संदेह नहीं की सहायक उपकरण प्राप्त करने वाले लाभार्थी सक्षम है- समर्थ है. इन सहायक उपकरणों के माध्यम से लाभार्थियों को स्वावलम्बी व सशक्त करने और उन्हें समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ने का एक प्रयास है । जनपद भोजपुर-आरा बिहार में वितरित किये जाने वाले सहायक उपकरण निम्नवत है ।