ARA. आरा नगर निकाय चुनाव के मतदान 28 दिसंबर को होने वाला है। हर प्रत्याशी अब पूरे जोर शोर के साथ जमीनी प्रचार में एड़ी चोटी का दम लगा रहा है। इसी क्रम में रविवार को आरा नगर निगम मेयर प्रत्याशी सोनी कुमारी के समर्थन में एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में सोनी कुमारी के साथ अधिवक्ता अविनाश कुमार भी शामिल हुए। आरा की उन्नयन यात्रा नामित इस बाइक रैली में आरा नगर के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आरा के युवाओं के सोनी देवी जिंदाबाद के नारों से आज मानो पूरा नगर गूंज उठा। इस रैली की शुरुआत प्रातः 10:00 मौला बाग से हुई एवं पकड़ी, कतीरा, बाजार समिति, धोबी घटवा, बस स्टैंड, धरहरा, रामगढ़िया, बड़ी मस्जिद, आरण्य देवी, जेल रोड, शिवगंज, मटिया, नवादा, स्टेशन, के.जी. रोड से होते हुए रमना मैदान स्थित महावीर मंदिर पर इसका समापन हुआ। इस रैली के समापन स्थल पर माननीय अधिवक्ता अविनाश कुमार उर्फ़ लड्डू यादव ने जनता को सम्बोधित करते हुए अपने मुद्दों को उनके सामने रखा एवं यह बताया की प्रचार अब अपने आखिरी दिनों में पहुँच चूका है तो आपको कई तरह के प्रलोभन दिए जायेंगे परन्तु आप अपने मत का सही इस्तेमाल करते हुए एक ऐसे प्रत्याशी को अपना मत दें जो आपकी समस्याओं को हल कर सके। साथ ही इस रैली में इतने भारी संख्या में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाने के लिए सोनी कुमारी एवं अविनाश कुमार जी ने नगरवासियों का आभार व्यक्त किया एवं जनता से दूसरे ईवीएम पर 23 नंबर का मुर्गा छाप बटन दबाकर उन्हें भरी मतों से विजयी बनाने की अपील की।