आरा। पटना के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमएस में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर जन अधिकार पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन आरा समाहरणालय के समक्ष किया गया। कार्रवाई नहीं होने पर हमारी पार्टी करेगी उग्र आंदोलन –सुजीत कुशवाहा
भोजपुर -आरा–जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था में पहले भ्रष्टाचार को लेकर भोजपुर जिला इकाई के द्वारा भोजपुर जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह के अध्यक्षता में मुख्यमंत्री का पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने कहा कि आईजीएमएस के दलाल और प्राइवेट नर्सिंग होम के गठजोड़ को जल्द से जल्द समाप्त किया जाए। उस पर कठोर कार्रवाई किया जाए नहीं तो होगा आर पार की लड़ाई। जन अधिकार छात्र परिषद के नेता सुजीत कुशवाहा ने कहा कि बिहार का सबसे बड़ा स्वास्थ्य संस्थान इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना के इमरजेंसी वार्ड में बड़े पैमाने पर दलालों का एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है जो गरीबों को शोषण कर रहा है ।कहा कि आपको इस पर ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूं कि इमरजेंसी वार्ड में जैसे ही कोई रोगी आता है और उसके बाद इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टरों द्वारा यह कहा जाता है कि सीट नहीं है रोगी आपका यहां भर्ती नहीं होगा उसके बाद जैसे ही वह इमरजेंसी वार्ड से बाहर आता है तो दलालों का टीम हरकत में आता है और रोगियों को बहकाने का काम शुरू करता है और वह सलाह देने लगता है आपकी रोगी की स्थिति बहुत खराब है आप जल्दी से हॉस्पिटल ले जाइए नहीं तो आपका रोगी डेथ हो जाएगा। उसके बाद उसका परिवार भी परेशान हो जाता है और उसके बाद वह दलाल की टीम कहता है कि आप इस नर्सिंग होम में ले जाइए आप इस नर्सिंग होम में ले जाइए । वहां डॉक्टर बहुत अच्छे हैं पैसा यदि नहीं है तो आप घर से मंगवा लीजिए। हम इलाज शुरू करवा देंगे। आप का इलाज में कहीं दिक्कत नहीं होगा उन दलालों के गिरफ्त में बिहार की गांव देहात से आए हुए गरीब व्यक्ति फस जाते हैं उसके बाद दलालों द्वारा बताया गया नर्सिंग होम में पहुंचने के बाद पेशेंट को भर्ती किया जाता है और शुरू होता है लूटपाट का गंदा खेल की शुरुआत 12 घंटे के अंदर रोगियों से डेढ़ से ₹200000 लूट लिया जाता है जिसके बाद मरीजों का स्थिति बहुत खराब हो जाता है वह कर्ज में डूब जाता है उसके बाद दलालों की टीम का एक लड़का प्राइवेट नर्सिंग होम में पहुंचता है और एक मोटी रकम 30 से ₹40000 लेकर चला जाता है उसके बाद अलग से आईजीएमएस इमरजेंसी वार्ड के ठीक सामने इन दलालों को काम कराने के लिए एक ठेकेदार भी नियुक्त है जो उसी इलाके का लोकल लफुआ टाइप का व्यक्ति है जो अलग से 2 से 3 घंटे के लिए डेढ़ लाख की मोटी रकम अलग से लेता है आईजीएमएस के इमरजेंसी वार्ड पर तैनात पुलिसकर्मी को भी इन माफियाओं द्वारा कुछ पैसा से मैनेज किया जाता है जो प्राइवेट नर्सिंग होम के जलाद डॉक्टरों द्वारा दिया जाता है इन तमाम दलालों द्वारा जो एक्टिविटी है । राष्ट्रीय महासचिव श्री कमलेश तिवारी जी ने कहा कि मेरे पास सभी दलालों का वीडियो फुटेज है वहां का बड़े-बड़े डॉक्टर उसे दलाल से मिले हुए हैं। पटना के जितने बड़े नर्सिंग होम हैं इंदिरा गांधी आयुर्वैदिक संस्थान के डॉक्टर मिले हुए हैं उनके प्राइवेट नर्सिंग होम हैं वहां रोगी का शोषण होता है। इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव डॉक्टर बृजेश यादव ने कहा कि सरकार से मैं आग्रह करना चाहता हूं की एक सप्ताह की अंदर सरकार एक कमेटी बनाकर इसकी जांच कराई और आईजीएमएस को दलाल मुक्त बनाया जाए इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कमलेश तिवारी, युवा परिषद जिला अध्यक्ष लड्डू यादव, बंटी कुमार यादव, संतोष कुमार यादव, रणधीर यादव, गुड्डू कुमार यादव, आकाश सिंह कुशवाहा, सोनू कुमार, शशि कुमार, संजय कुमार, रामपुरकर यादव एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमएस में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर जन अधिकार पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का किया पुतला दहन
Must Read