ARA. बिहार नगर निगम का चुनाव प्रचार आज थम गया। सभी प्रत्याशी अब प्रचार प्रसार के जरिए जनता से जनसंपर्क नहीं करेंगे। लेकिन प्रचार के आखिरी दिन शहर में मेयर प्रत्याशियों के जनसमर्थन में सड़कों पर जनसैलाब उमड़ा रहा। ऐसे में सभी प्रत्याशियों ने अपना दम खम दिखाया। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में जो रैली रही वो मेयर प्रत्याशी स्वीटी कुमारी की रही। क्योंकि इस रैली में तुरही बजाकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया गया। हालांकि स्वीटी को आयोग द्वारा तुरही छाप चुनाव चिह्न मिला है। वहीं रैली में प्रिय रंजन उर्फ गोनू और उनकी पत्नी स्वीटी कुमारी ने अपना वोट जनता से मांगा है। वहीं रैली की शुरुआत उनके निजी आवास कतीरा से निकली। उसके बाद कतीरा, बजाज शोरूम, पकड़ी के रास्ते डॉक्टर ईशा गली और फिर पूरे नगर निगम क्षेत्र में रैली निकली। इस दौरान मेयर प्रत्याशी स्वीटी कुमारी और उनके पति प्रिय रंजन उर्फ गोनू ने आरा की जनता से रूबरू होकर वोट मांगा। वहीं हजारों की संख्या में जुटे जनसमर्थको ने अपना मत स्वीटी कुमारी को देने की बात कहीं।