आरा में तीज त्यौहार पर भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा अनोखा अभियान चलाया गया। सड़क सुरक्षा से संबंधित और यातायात नियमों के पालन हेतु यह अभियान चलाया गया जिसका नाम दिया गया “इस तीज पर अपने पति को हेलमेट पहनाए और पति की लंबी उम्र पाएं”। मौके पर मौजूद एसपी प्रमोद कुमार, एएसपी सदर चंद्र प्रकाश व ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु ने बिना हेलमेट चलने वाले राहगीरों को जागरुक करते हुए मुफ्त में हेलमेट का वितरण किया साथ ही आगे से हेलमेट पहनना और यातायात नियमों के बारे में जागरूक रहने के लिए प्रेरित भी किया गया। वही भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार द्वारा इस कार्य में सहयोग करने वाले कई संस्थाओं तथा ट्रैफिक व्यवस्था में बेहतर कार्य करने वाले यातायात पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।