ARA : शहर के पुरानी पुलिस लाइन रोड स्थित कल्लू भाई मेगा मार्ट में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. होली मिलन के इस कार्यक्रम में शहर के कई प्रबुद्धजन शामिल हुए. सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर कल्लू भाई मेगा मार्ट के प्रोपराइटर समीर कुमार श्रीवास्तव ने सभी लोगों का अंग वस्त्र और अन्य उपहार देकर सम्मानित किया.
समीर ने कहा कि होली एक ऐसा पर्व है जो हम सभी के बीच भाईचारा को और बढ़ाता है. इसका यही कारण है कि भारत अलग-अलग सभ्यता संस्कृति का देश होने के बावजूद भी एकजुटता के सूत्र में पिरोया हुआ है. होली के इस मौके पर हम सभी को पुराने गिले-शिकवे मिटाकर एक दूसरे के साथ आना चाहिए ताकि समाज में भाईचारा का संदेश जाए. इस कार्यक्रम में शहर के कई बुद्धिजीवी, राजनीतिक, शख्सियत समेत पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.