आरा । आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाकपा-माले जिला स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन आज नागरी प्रचारिणी सभागार में हुआ। जिसमें जिले से सैकड़ों नेता, कार्यकर्ता शामिल हुए। कन्वेंशन की शुरुआत कल हुए ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों की याद में दो मिनट के मौन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि पार्टी महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कन्वेंशन को सम्बोधित करते हुए कहा कि नए संसद भवन के उद्धघाटन भाजपा को दलित राष्ट्रपति याद नही आई। जबकि संसद बनता ही हैं रास्ट्रपति को मिला कर। लोकतंत्र के मंदिर में राज तंत्र का प्रतीक सिंगोल का क्या काम? जब भारत आजाद हुआ तो उसका प्रतीक संविधान था। जिसमे सभी सम्प्रदाय, जाति, धर्म, भाषा के लोगों की बात करता है। इस लिए हमारा प्रतीक सिंगोल नही संविधान होगा। मोदी राममंदिर का शिलान्यास करते हैं और संसद का भी यानी राम मंदिर और संसद में कोई अंतर नही। ये संसद को मंदिर बना देना चाहते हैं। मोदी जी अब हिन्दू सम्राट बन गए हैं।



दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा वाले मनुस्मृति को संविधान बनाना चाहते हैं इसका ये जीत जगत साबुत है। उन्होंने कहा कि महिला पहलवानों के आरोपितों को जेल भेजने के बजाए उन्ही महिलाओं को सड़क पर घसीट कर थाने ले जा रहें हैं। ये सवाल केवल कुछ पहलवानों का नही है बल्कि पूरे देश का सवाल है । इस लिए बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करो। उन्होंने कहा कि आज देश मे जो चल रहा है वह हिन्दू रास्ट्र का ट्रेलर हैं । अम्बेडकर ने पहले ही कहा था कि किसि भी तरह से अगर देश हिन्दू रास्ट्र बन जाता है तो ये सबसे बड़ा खतरा होगा। आनेवाला 24 का चुनाव कोई मामूली चुनाव नही है यह तय करने वाला चुनाव है कि देश मे लोकतंत्र रहेगा या नही, संविधान से देश चलेगा या मनुस्मृति से? यह चुनाव तय करेगा कि हमारी बेटीयों का सम्मान रहेगा कि नही? इस लिए आक्रामक बनाना होगा। गांव – गांव में साम्प्रदायिक ताकतों को भगाना होगा। गरीबों, महिलाओं के सवालों पर बड़ी एकता बनानी होगी। उन्मादियों की बोलती बंद कर देना होगा। इस चुनाव को निर्णायक बना दीजिए।



कन्वेंशन को राज्य सचिव कुणाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा बिहार को साम्प्रदायिक माहौल में ढकेल दिया है। जगह – जगह अम्बेडकर की मूर्ति तोड़ी जा रही है। इसके खिलाफ हमे गांव – गांव प्रतिरोध करना होगा। आरा के पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि भाजपा 9 साल से आरएसएस के एजेंडा पर काम कर रही है। शिक्षा के पाठ्यक्रम से भगतसिंह, और आजादीके दीवानों के हटा रही है। गरीबों के योजना आवास योजना खत्म कर रही है। ये दो भारत बनाना चाहती है। गरीबों के लिए अलग अमीरों के लिए अलग। इस लिए इस चुनाव में आपको गुस्से का इजहार करने होगा। कन्वेंशन को सम्बोधित करते हुए राजू यादव ने कहा कि महंगाई चरम पर है । भोजन पर टैक्स लग रहा है। नौजवानों को रोजगार नही मिल रहा है।



भोजपुर में गरीबों को फर्जी बिजली बिल भेज कर उनके बिजली कनेक्शन काट दया जा रहा है। जबकि यहाँ के सासंद खुद केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री हैं। सम्बोधित करने वालों सुदामा प्रसाद, राज्य स्थाई समिति सदस्य व विधायक तरारी, कयामुद्दीन अंसारी, राज्य सचिव इंसाफ मंच, इंदू सिंह, जिला सचिव ऐपवा, सबीर कुमार, राज्य सचिव आइसा, शिवप्रकाश रंजन ।



भाकपा – माले का जिलास्तरीय कार्यकर्त्ता कन्वेंशन में आने के पहले सैकडों मोटरसाइकिल व विभिन्न वाहनों के साथ अगवानी किया गया। सकड़ी, कायमनगर सहित कई जगहों पर जनता ने फूलमाला पहना कर स्वागत किया। कन्वेंशन में स्वदेश भट्टाचार्य, पोलित ब्यूरो सदस्य, संतोष सहर, केंद्रीय कमिटी सदस्य, मीरा देवी , वरिष्ठ नेत्री माले, मनोज मंजिल, केंद्रिय कमिटी सदस्य व विधायक अगिआंव, शिक्षक – कर्मचारी नेता आदि मौजूद थे। कन्वेंशन का संचालन जिला सचिव जवाहरलाल सिंह ने किया।