ARA : बिहार (BIHAR) आज 110 साल का हो गया है. हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसको लेकर पूरे बिहार में आज स्थापना दिवस के अवसर पर कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने भी बिहारवासियों को शुभकामनाएं दी है. वहीं तमाम नेतागणों ने भी इस अवसर पर सभी को बधाई दे रहे है. वहीं भोजपुर जिले के JDU नेता रतिकांत तिवारी ने भी पूरे बिहार की जनता को इस दिन पर बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि बिहार का इतिहास गौरवशाली है और हम वर्तमान में अपने निश्चय से बिहार का गौरवशाली भविष्य तैयार कर रहे हैं. विकसित बिहार के सपने में भागीदारी के लिए मैं आप सभी का स्वागत करता हूं. जय हिंद-जय बिहार”.