आरा। इंडियन टेलीविजन के स्टार अबराम पांडेय ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ लंबे वक्त तक देश के लोगों पर अंग्रेज जुल्म करते रहे, तो वहीं कई वीर सपूत देश को आजादी दिलवाने के तरीकों पर काम कर रहे थे। इन लोगों ने अंग्रेजों से टक्कर ली और भारत को आजादी दिलवाकर ही दम लिया। इसमें कई वीर सपूतों को अपना बलिदान तक देना पड़ा और तब कहीं जाकर 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ। इस साल हम इस आजादी का 75वां साल मना रहे हैं। सभी भारतवासियों को, बिहारवासियों को, भोजपुरवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं।