आरा | मो. शहजाद आलम | A2R इंस्टिट्यूट ऑफ आर्ट्स के प्रांगण में सदस्यी बैठक किया गया । बैठक में एक अभिनय के कार्यशाला को लेकर चर्चा किया गया। विशिष्ट गणों की मौजूदगी में कार्यशाला को किस प्रकार सफल बनाया जाय। इन्ही बातो के बीच संस्था के निर्देशक श्री अमरेंद्र नाथ राय ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि कार्यशाला से चयनित विद्यार्थियों को वेब सिरीज़ में अभिनय का मौका देने की बात कही ।



वही संस्था के सचिव श्री ऋषि कल्प पाठक ने कहा कि प्रखर और उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है आरा में प्रतिभा की कमी नहीं। आरा में कला के क्षेत्र को निखारने के लिए हर सम्भतः प्रयास करते रहेंगे । वही अध्यक्ष अभिमन्यु मिश्रा ने कहा कि A2R की पूरी टीम पूर्ण रूप से तैयार है। एक-एक प्रतिभा को चयनित करने के लिए सिर्फ सम्पूर्ण आरा के बिस्वास और साथ कि अपेक्षा के साथ 15 dec से अभिनय की कार्यशाला का शुरुआत करने का सभी सदस्यों द्वारा निर्धारित किया गया यह वर्कशॉप 15 दिनों का होगा।जो कि 15 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगा ।



बैठक अनिल सिंह और अम्बुज आकाश के देख रेख में किया गया। साथ ही इस कार्यशाला में होने वाले नाटय मंचन की भी रूप रेखा तैयार की गई। इस बैठक में वीरेंद्र कुमार, सोनू कुमार , बम जी ओझा, सुमन सिंह ,पल्लवी प्रियदर्शिनी, आकांक्षा प्रियदर्शिनी, सोनम गुप्ता एवम विकास कुमार सम्मिलित हुए