


रोहतास । रूपेश कुमार । ABVP की कार्यकर्ता ने अपने जन्म दिवस बड़े ही अनोखे तरीके से मनाया। दरसल जिले के डेहरी के स्टेशन रोड की रहने वाली स्वाति का आज 21 वीं जन्मदिन है। ऐसे में अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए स्वाति ने बाजार से मास्क खरीदें तथा पहुंच गई झुग्गी झोपड़ी वाले इलाके मेंवह ऐसे जरूरतमंदों के बीच पहुंच गई, जिनका कोई सुध लेने वाला नहीं था।
स्वाति ने दलित बस्ती के बच्चों को मास्क उपलब्ध कराये साथ ही फुटपाथ पर दिन काटने वाले गरीबों को और फुटपाथी दुकानदारों को भी स्वाति मास्क उपलब्ध कराते देखी गई। इतना ही नहीं वह झोला में मास्क लेकर घूम घूम के लोगों से अपील करती नजर आई कि वह मास्क का जरूर उपयोग करें यहां तक कि पुलिसकर्मियों को भी स्वाति ने मास्क भेंट किए।



स्वाति का कहना है कि जन्मदिन मनाने के लिए उसने जो पैसे इकट्ठे किए थे,उन तमाम पैसों को वह कुछ इस तरह से खर्च करना चाह रही हैं कि इस कोरोनाबंदी में यादगार हो जाए स्वाति के इस पहल की सभी सराहना कर रहे हैं।


