Sushant Singh Rajput की मौत को 48 घंटे से अधिक वक्त बीत चुका है लेकिन इस खबर पर अभी भी विश्वास करना कठिन है। सुशांत के प्रशंसकों के लिए तो यह बड़ा झटका है ही, परिवार के लिए यह कभी ना भरने वाला गम है। सुशांत की मौत की खबर का सदमा उनकी चचेरी भाभी सहन ना कर सकी और आज शाम बदहवासी की हालत में उन्होंने भी दम तोड़ दिया। सुशांत के परिजनों के लिए यह दूसरी बुरी खबर है।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का गम उनकी चचेरी भाभी सुधा देवी बर्दाश्त नहीं कर पाईं। इस सदमे में सोमवार दोपहर में उनकी मौत हो गई। सुशांत की मौत की खबर मिलते ही रविवार से उन्होंने खाना-पीना त्याग दिया था। वह सुशांत सिंह के चचेरे भाई अमरेंद सिंह की पत्नी थीं। परिजनों ने बताया कि बीते कुछ समय से वह बीमार थीं। रविवार को जैसे ही सुशांत राजपूत की मौत की खबर आई, उसके बाद से वह बार-बार बेहोश हो जाती थीं। सोमवार शाम करीब पांच बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।