अक्षय कुमार के प्रशंसक “लक्ष्मी बोम्ब” से थोड़ा सा निराश जरूर हुए लेकिन अक्षय की दमदार एक्टिंग ने फ़िल्म को फ्लॉप होने से बचा लिया। हालांकि दिवाली के शुभ अवसर पर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म से एक पोस्टर रिलीज किया गया है जिसके बाद से फैंस की जिज्ञासा बढ़ती जा रही है। तस्वीर देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि फ़िल्म का कॉन्सेप्ट बिल्कुल नया होगा।
अक्षय इस क्लीन शेव लुक को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी ट्रोल भी हो रहे है। कैजुअल शर्ट और कार्गो पैंट्स में अपने गले में दुपट्टे के साथ अक्षय कुमार राम सेतु में कुछ अलग ही धमाल करते दिखेंगे। पोस्टर को साझा करते हुए उन्होंने अक्षय कुमार ने सोशल मेसेज भी दिया।
उन्होंने कहा “दिवाली के इस शुभ अवसर पर यह निश्चय करें कि राम के आदर्शों पर चलकर आने वाली पीढ़ियों को भी साथ जोड़ते चले।”
यह फ़िल्म प्रोजेक्ट अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित है और यह अक्षय के प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स के तहत रिलीज होगी और अरुणा भाटिया और विक्रम मल्होत्रा द्वारा निर्मित है।