ARA : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत महिला कॉलेज में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से किया गया था. जिसका नेतृत्व कॉलेज की अध्यक्ष लवली ने किया. इसमें छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ आभा सिंह ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि होली को रंगों के त्योहार के रूप में जाना जाता है. यह भारत में सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. सभी वर्ग की छात्राएं जातिगत भेदभाव व बड़े छोटे, ऊंच-नीच का भेद मिटाकर होली को मनाए. वहीं नगर सह मंत्री अंजली तिवारी ने बताया कि यह त्योहार आप सबके बीच ढेर सारी खुशियां लेकर आएगी. इस तरह समारोह के दौरान यहां का माहौल काफी खुशनुमा रहा. छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया व सबने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. उसके बाद ”होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा” गाने पर लड़कियों ने खूब धमाल मचाया. वहीं इस अवसर पर कॉलेज के रामलेश, राघव, विजयलक्ष्मी, प्रीति कुमारी, संजीता सिंह व अन्य कई शिक्षकगण मौजूद थे और छात्राओं में लवली, सृष्टि, आराध्या, मुस्कान, निशी, आदिति, बंटी, दिव्या, प्रियांशी, ज्योति, श्वेता, निधि, मुस्कान, सिमरन, खुशी, संध्या के साथ अन्य कई मौजूद थी.