आरा | अख्तर शफी | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आरा इकाई के द्वारा विश्वविद्यालय कैंपस में प्रेस वार्ता करके विश्वविद्यालय के जमीन का को राज्य सरकार द्वारा बन्दर बांट किया जा रहा उसके खिलाफ आंदोलन का आगाज करने का ऐलान किया प्रेस वार्ता में बिहार प्रदेश के प्रदेश सहमंत्री अमित कुमार सिंह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंदन तिवारी जिला संयोजक भुवन पांडे जिला मीडिया प्रभु उपस्थित रहे।
प्रदेश मंत्री अमित कुमार सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेडिकल कॉलेज बनने के विरोध में नहीं है बल्कि अपने विश्वविद्यालय के अस्तित्व को बचाने के लिए इस मेडिकल कॉलेज को और किसी जगह पर स्थानांतरित किया जाए अगर ऐसा नहीं होता है तो हम सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे और इस आंदोलन का आगाज 5 मार्च को पूरे विश्वविद्यालय के अंदर जितने भी सरकारी महाविद्यालयों में उनमें एक दिवसीय धरना के साथ किया जाएगा।
उसके बाद भी आंदोलन जारी रहेगा जिसके लिए हस्ताक्षर अभियान पोस्टकार्ड अभियान, नुक्कड़ नाटक के तहत इस अभियान को जन जागरूकता किया जाएगा उसके बाद भी ये ग़लत निर्णय वापस नहीं लिया तो हम पूरा शाहाबाद मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन शाहाबाद पर चक्का जाम बंद करने का काम करेंगे । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का 1 इंच भी जमीन का सुंदर बात नहीं होने देगा।
वही जिला संयोजक भुवन पांडे ने कहा कि राज्य सरकार की गलत मानसिकता से लाखों छात्रों का भविष्य खतरे में खड़ा दिख रहा है । प्रदेश कार्यसमिति सदा चंदन तिवारी ने कहा कि यह अंग्रेजो जैसी हड़प नीति बिहार सरकार को वापस लेना ही होगा अगर मेडिकल कॉलेज बनाने का इतना ही शौक है तो वह किसी और भूभाग पर मेडिकल कॉलेज बनाने का कार्य करें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस आंदोलन को निरंतर जारी रखेगा जब तक सरकार अपने निर्णय को वापस नहीं लेती।