आरा | राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा ( नीट ) में ओबीसी के छात्र – छात्राओं के आरक्षण को समाप्त किए जाने के खिलाफ छात्र राष्ट्रीय जनता दल ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परिसर से आक्रोश मार्च निकालते हुए आरा कतीरा मोड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका । कार्यक्रम का नेतृत्व संयुक्त रुप से छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष रजनीश यादव और जिला अध्यक्ष अनूप मौर्य व संचालन विवि उपाध्यक्ष तेजू त्यागी ने किया।



कार्यक्रम में पटना प्रमंडल अध्यक्ष भीम यादव ने कहा कि जब से देश की सत्ता में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है तब से ही पिछड़े दलितों के आरक्षण को समाप्त किया जा रहा है क्योंकि जब देश में भाजपा की सरकार बनी उसी समय विश्वविद्यालयों में 13 प्वाइंट रोस्टर लगाकर पिछड़े और दलितों के बच्चों को उच्च शिक्षा से वंचित रखने की एक साजिश रची गई थी लेकिन उस साजिश में नरेंद्र मोदी की सरकार विफल हो गई अब पुनः डाॅक्टर बनने की इच्छा रखने वाले पिछड़े वर्ग के छात्र – छात्राओं के साथ पिछले 4 वर्षों से नरेंद्र मोदी सरकार ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) में ओबीसी के लिए एक भी आरक्षित सीट नहीं किया है ।इससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि नरेंद्र मोदी की सरकार सिर्फ शिक्षा विरोधी ही नहीं है बल्कि पिछड़े और दलित बच्चों को डॉक्टर बनने के लिए प्रवेश परीक्षा में भी भाग नहीं लेना देना चाहती है ।



वही प्रदेश उपाध्यक्ष सह विवि प्रभारी अरविंद यादव ने कहा कि सदियों से पिछडे़ और दलितों को शोषण किया गया है और जब केन्द्र में मोदी की सता आयी है वह तरह – तरह के हथकंडे अपनाकर पिछड़े एवं दलित छात्र – छात्राओं को उच्च शिक्षा से वंचित रखना चाहती हैं।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सनोज यादव, धीरज आनंद,कुणाल सिंह,जिला महासचिव आलोक रंजन कुशवाहा, रवि यादव, नीतीश पासवान, विवि उपाध्यक्ष मुन्ना राज, विवि महासचिव पंकज सम्राट, कोषाध्यक्ष दीपक यादव, जिला प्रवक्ता रविंद्र सिंह , जिला सचिव सोनू निगम,शाहपुर विधानसभा अध्यक्ष अजीत आर्या, बिहिया प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत रॉय,रंजन यादव,बलिराम कुमार,मुकेश कुमार आदि सैकड़ों छात्र राजद के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।