आरा | आकाश कुमार | बिहार | शहर के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत श्री टोला मोहल्ले में सोमवार की देर शाम हथियारबंद बदमाशों द्वारा मारपीट व फायरिंग कर दी गई। फायरिंग के दौरान किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हो पाई है। इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंचे आरोपी युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी युवक नवादा थाना क्षेत्र के श्री टोला निवासी चंदु बताया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम श्री टोला मोहल्ले में कुछ हथियारबंद बदमाश पहुंचे हुये थे। जिसके बाद वहां कुछ अन्य लोगों से मारपीट हुई। जिसका बाद हथियारबंद बदमाशों द्वारा फायरिंग कर दी गई। लेकिन फायरिंग के दौरान किसी प्रकार की हताहत नहीं हो पाई।



इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हथियार के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वही हथियारबंद बदमाशों द्वारा फायरिंग किस कारण की गई या पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि की पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। वही इस मामले में नवादा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी युवक द्वारा एक राउंड फायरिंग की गई थीम जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चंदु को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है और अभी मामले की छानबीन की जा रही है।