आरा | आकाश कुमार | शहर के नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़िया मीठा कुआं मोहल्ले में सोमवार की सुबह एक गर्भवती नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया। इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार मृतका नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़िया मीठा कुआं निवासी उज्जवल उर्फ अभिनाश की 23 वर्षीया पत्नी नेहा सोनी है।



इधर नवादा थाना क्षेत्र के आनइठ मोहल्ला निवासी व मृतका के पिता अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी नेहा सोनी की शादी 13 दिसंबर 2022 को नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़िया मीठा कुआं निवासी शिवजी प्रसाद के पुत्र उज्जवल उर्फ अभिनाश से लेनदेन एवं पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ की थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही उसके पति द्वारा बुलेट खरीदने के लिए 5 लाख रुपये की मांग की जाने लगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके दामाद का किसी अन्य लड़की से भी अवैध संबंध भी है। जिसके कारण वह उनकी बेटी को बराबर बोलता था कि तुम मुझे पसंद नहीं हो मैं उसी लड़की से शादी करूंगा। इन्हीं सभी बातों को लेकर उसके पति और ससुराल वालों द्वारा उसे बराबर प्रताड़ित किया जाता था। सोमवार की सुबह उनके द्वारा फोन कर बताया गया कि उनके बेटे की मृत्यु हो गई है। सूचना पाकर मृतका के परिजन उसके ससुराल रामगढ़िया मीठा कुआं पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि उनकी बेटी मृत अवस्था में जमीन पर पड़ी है। वहीं दूसरी ओर मृतका के पिता अरुण कुमार गुप्ता ने उसके पति उज्जवल उर्फ अविनाश,सास-ससुर एवं ननद पर दहेज में बुलेट खरीदने के लिए 5 लाख मांग एवं उनके बेटे का किसी और लड़की से अवैध संबंध होने के कारण उसकी गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।



वहीं पुलिस द्वारा बनाए गए समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतका की मौत गला दबाकर हत्या करने प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। बहरहाल अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि मृतका 6 माह की गर्भवती भी थी। उसका पति पेशे से स्वर्ण व्यवसाई है एवं नवादा के बहिरो स्थित सोने की दुकान है। मृतका अपने दो बहन व भाई एक भाई में सबसे बड़ी थी। उसके परिवार में मां शोभा देवी व एक बहन साक्षी कुमारी एवं एक भाई आयुष कुमार है। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतका की मां शोभा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।