भोजपुर (अख्तर शफी- ब्यूरो प्रमुख) । बुधवार की देर रात ठीक एसपी आफिस के कुछ दूरी से ही एक अधेड़ विकलांग का शव बरामद किया गया। गुरुवार की सुबह शव मिलते ही सनसनी फैल गई। मौके से मृतक की ट्राईसाइकिल व चप्पल मिली। मृतक की उम्र करीब 55 वर्ष बताई जा रही है। आसपास के लोगों से पहचान भी कराई गई। लेकिन, शिनाख्त नहीं हो सकी थी लेकिन बाद में उसकी पहचान नगर थाना क्षेत्र के महादेवा रोड निवासी राजकुमार प्रसाद के रूप में की गई है जो बिजली मिस्त्री का कार्य करता था। मृतक के चेहरे पर कई गंभीर जख्म पाए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वारदात को लेकर भीड़ लगी रही। बताया जाता हैं कि गुरुवार की सुबह कलक्ट्रेट तलाब, सूर्य मंदिर,मौलाबाग इलाके के लोग रोज की तरह टहलने निकले हुए थे। इस दौरान एसपी ऑफिस से महज कुछ दूरी पर खून से लथपथ एक अधेड़ का शव देखकर हैरान हो गए। बाद में हो-हल्ला होने पर भीड़ जुट गई। चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एसपी आफिस आए युवकों की भी भीड़ जुट गई। बाद में इसकी सूचना नवादा इंस्पेक्टर संजीव कुमार को दी गई। जिसके बाद संबंधित थाना की पुलिस भी वहां पहुंच गई। शव से कुछ ही दूरी पर मृतक का ट्राईसाइकिल व चप्पल लावारिस हालत में पड़ा हुआ था। मृत व्यक्ति को लेेेकर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे कुछ लोग इसे हत्या भी करार दे रहे है लेकिन भोजपुर एसपी हरकिशोर राय के अनुसार यह मामला एक्सीडेंट का है बेवजह कुछ लोगो द्वारा इसे हत्या का अफवाह फैलाया जा रहा है। मृतक राजकुमार उर्फ राजू चार भाई मैं दूसरे नंबर पर है जिसमें सबसे बड़े भाई और सबसे छोटे भाई का निधन हो चुका है। और एक भाई भरत प्रसाद जो महाराजा लॉ कॉलेज के कर्मचारी हैं एवं एक छोटा भाई है जो मृतक राजकुमार के साथ रहते थे और सबसे छोटे भाई जिसकी मृत्यु हो गयी थी उनकी तीन बेटियां है जिसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी राजकुमार के कंधे पर थी।