आरा | अख्तर शफी (ब्यूरो प्रमुख) | गुरुवार की अहले सुबह हथियारबंद अपराधियों ने सीतामढ़ी के एक ट्रक चालक को गोली मार दी है। घटना भोजपुर जिले के चान्दी थाना क्षेत्र के अखगांव की है।
प्रत्यक्षदर्शी ट्रक चालक पूजन कुमार सिंह की माने तो सहार के बालू घाट से बालू लोड कर सीतामढ़ी ले जा रहे ट्रक चालक से छिनतई के दौरान पांच की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने ट्रक चालक को गोली मारी है, जो चालक की पेट मे फसी हुई है। घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। वैसे पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
बता दें कि पूर्व में भी संदेश तथा चांदी थाना क्षेत्रों में हथियारबंद अपराधियों ने ट्रक चालक को रंगदारी को लेकर गोली मार दी थी। इसमें यूपी के एक ट्रक चालक की मौत भी हो गई थी। इसी वर्ष 16 अगस्त को चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव में अपराधियों ने सिवान के सब्जी विक्रेता बुटन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। जख्मी ट्रक चालक को इलाज के लिए संदेश थाना पुलिस सदर अस्पताल ले आई। जहां उसकी नाजुक स्थिति को देख प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया है।
जख्मी ट्रक चालक सीतामढ़ी जिले के बेला थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी बिंदेश्वर साह का 35 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार बताया जाता है।