आरा। बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ का महावारी बैठक मेजर राणा प्रताप सिंह (रिटायर्ड) के अध्यक्षता में जिला सैनिक कार्यालय आरामगाह में संपन्न हुआ। सबसे पहले 2 मिनट की मौन धारण कर वीर जवानों शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। उसके बाद मीटिंग की कार्रवाई शुरू की गई इसके लिए सुचारू रूप से संचालन करने हेतु मंच संचालन के लिए एसके पांडे को मनोनीत किया गया। मंच संचालन द्वारा बारी-बारी से सैनिकों को खड़ा कर पॉइंट लिया गया जिसमें ज्यादा कर ईसीएचएस में दवा नहीं मिलना डॉक्टरों की कमी डॉक्टर अच्छी तरह से नहीं देख रहे हैं वहां पर सेड की कमी बारिश में बैठने को जगह नहीं पानी एक्वागार्ड का प्रोवाइड नहीं हो रहा है वहां पर कूलर नहीं है यह सब पॉइंट पूर्व सैनिकों द्वारा दिया गया।



उसके बाद अध्यक्ष मेजर राणा प्रताप सिंह ने पूरी डिटेल में सभी का सुझाव को सुना और उसके निवारण के लिए बताया । अध्यक्ष ने बताया जो हमारे पूर्व सैनिक बिरंगाना पॉइंट दे रही हैं उसके लिए जल्द ही जीओसी दानापुर से मिला जाएगा और जवानों का सभी प्रकार की तकलीफ के बारे में बताया जाएगा । स्पर्श के बारे में अध्यक्ष मेजर राणा प्रताप सिंह ने बताया ईसीएचएस में ही स्पर्श का एक काउंटर खुल गया है जिस किसी का भी कोई प्रॉब्लम हो जिसका पेंशनर स्पर्श द्वारा मिलता हो वो ऑफिस में जाकर काम करवा सकता है । जिला सैनिक कार्यालय का हेड क्लर्क नए आ गए हैं जो बक्सर से पोस्टिंग यहां पर आए हैं उनका नाम वीर मनि झा है।
अध्यक्ष ने बताया पिछले मांह 16 जून को शहीद चंदन कुमार के पुण्यतिथि पर गए थे और 21 जून को पटना में स्पर्श क्या मीटिंग में भी पूर्व सैनिक के पदाधिकारी गए हुए थे। 7 जुलाई 2023 को 3:00 चंदावा मोड़ पर पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय जगजीवन राम जी का पुण्यतिथि है उस दिन महामहिम राज्यपाल महोदय आ रहे हैं उस दिन पूर्व सैनिक 3:00 बजे चंदवा मोड़ पर पुण्यतिथि के लिए पहुंच जाएं। इस मीटिंग का धन्यवाद ज्ञापन सूबेदार मेजर जगनारायण सिंह ने दीया ।इस मीटिंग में राम दयाल सिंह कन्हैया सिंह शिवपूजन सिंह एके सिंह एसके पांडे मीना देवी मीरा देवी फुल कुमारी देवी आदि मौजूद थे।