भोजपुर (अख्तर शफी- ब्यूरो प्रमुख) । कारीसाथ फुटबॉल ग्राउंड में जय बलराज बाबा टूर्नामेंट फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। मैच सेमीफाइनल वन खेला गया। मैच में जादवपुर और रानी सागर के टीमों ने भाग लिया। आज के मुख्य अतिथि के रूप में श्री कुमार द्विजेन्द्र किरण, डायरेक्टर- संभावना स्कूल ग्रुप आरा के थे। द्विजेन्द्र किरण को कमेटी के लोगों ने अंग वस्त्र और माला देकर सम्मानित किया। मैच में हाफ टाइम तक कोई भी गोल नहीं कर पाया लेकिन हाफ टाइम के बाद जादवपुर के 9 नंबर खिलाड़ी ने ग्राउंड गोल किया। मैच को लोगों ने सराहा। इस गोल के लिए दर्शक गण के तरफ से 1651 रू दिया गया। सबसे पहले अतिथि खिलाड़ियों से मिले उसके बाद फुटबॉल को मारकर गेम को स्टार्ट किया।
इस अवसर पर द्विजेन्द्र किरण ने बताया कि फुटबॉल मैच आज जो कारीसाथ ग्राउंड में हो रहा है यह देखकर मुझे अति प्रसन्नता हो रही है। यहां खेलने वाला टीम भी और यहां के कार्यकर्ता यह के दर्शक लोग भी कितने अनुशासित हैं और इसकी शांतिपूर्ण माहौल में हो रहा है। यह मैच इस प्रकार का मैच बहुत कम देखने को मिलता है मैं अपने स्कूल के तरफ से कमेटी को और फुटबॉल टीम को ₹। 5000-5000 देने का घोषणा करता हूं। अंत में जादवपुर एक गोल से विजई घोषित किया गया। दोनों टीमों ने सराहनीय गेम का प्रदर्शन किया और बहुत ही सुंदर लग रहा था। हजारों हजार की संख्या में लोग आए हुए थे। मैच स्कोर कारीसाथ ग्राम के सभी लोग अपनी अपनी ड्यूटी निभा रहे थे और क्लब के लोगों ने सराहनीय कार्य किया। कारीसाथ एवं आसपास के गांवों के हजारों हजार संख्या में दर्शक फुटबॉल मैच का आनंद लिया।