आरा (अख्तर शफी – ब्यूरो प्रमुख)। छात्र राष्ट्रीय जनता दल वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परिसर मे लालू प्रसाद यादव को जेल से छुड़ाने के लिए आजादी पत्र का मुहिम विश्वविद्यालय अध्यक्ष रजनीश यादव के नेतृत्व मे चलाया गया । वही अध्यक्षता करते हुए विवि अध्यक्ष रजनीश यादव ने कहा कि जिस प्रकार से लालू प्रसाद यादव को वर्तमान सरकार ने कैद कर जेल मे रखा है उनकी उम्र काफी हो गई और 20 बिमारी से ग्रसित है उसके बाद भी वर्तमान सरकार के इशारे पर उनको कैद कर रखा है जो बहुत ही निन्दनीय है, मानवाधिकार आयोग देश मे है या उनको भी खत्म कर दिया अब पता नही चल रहा है, हमलोग का देश के राष्ट्रपति से मांग है कि हमारे आजादी पत्र को गंभीरता से विचार कर कारवाई करे।



वही पटना प्रमंडल अध्यक्ष भीम यादव ने कहा की सरकार मे तनिक भी मानवता नही है उम्र के हिसाब से जननेता लालू प्रसाद यादव को अब छोड देना चाहिए। वही प्रदेश उपाध्यक्ष अरबिंद यादव ने कहा कि बिहार सरकार और केन्द्र सरकार नेता को मारना चाहती है जिससे देश और प्रदेश के गरीब, मजदूर लोगो मे भारी आक्रोश है। वही प्रदेश सचिव गांगुली यादव ने कहा कि जननेता लालू प्रसाद यादव के साथ अगर कुछ अनहोनी हुआ तो हमलोग ईट से ईट बजा देंगे। वही जिलाध्यक्ष अनुप मौर्य ने कहा कि लालू यादव विचारधारा है इनको मिटाना नामुमकिन है। मौके पर उपस्थित विश्वविद्यालय प्रधान महासचिव मनीष सिंह, मुन्ना सम्राट, तेजू तयागी ,पंकज सम्राट, धनजीत जी, धिरज, दीपक, मुन्ना भाई, गांधी जी, नीतिश जी, शिवम अनुप जी, रहे।