आरा (अख्तर शफी-ब्यूरो प्रमुख)। सामुदायिक भवन हरि जी के हाता,आरा में जनता दल यूनाइटेड भोजपुरी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने की तथा संचालन राजीव रंजन श्रीवास्तव ने की। बैठक को संबोधित करने वालों में पूर्व सांसद मीना सिंह,राधाचरण सेठ एमएलसी, लाल दास राय पूर्व विधायक , रामाकांत ठाकुर पूर्व विधायक, पूर्व विधायक विजेंद्र यादव, पूर्व विधायक प्रभुनाथ राम, भाई ब्रह्मेश्वर, कामेश्वर कुशवाहा, नंदकिशोर यादव, डॉ राजेंद्र प्रसाद , पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा , आदि थे। इस अवसर पर पूर्व सांसद मीना सिंह ने कहा कि मैं संगठन के लिए हमेशा तत्पर रहती हूं, मुझे जब भी कार्यकर्ता खोजते हैं मैं हाजिर रहती हूं। मेरा ध्यान संगठन के लिए हमेशा मजबूत की मजबूती पर जोर देने का रहता है। आज का कार्यकर्ताओं की बैठक उत्साहवर्धक है जो कुछ संगठन में कमी हो उसे हमें अवगत करावे हम हमेशा तैयार है। सरकार के कार्यक्रम संगठन के कार्यक्रम को दूर-दूर तक जनमानस में ले जाने का काम कार्यकर्ता ही करते हैं।



कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने विस्तार से बातें रखे उन्होंने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं जो संगठन में राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर बदलाव किया गया है जिसमें कई जिलाध्यक्ष बदले गए हैं। इस बदलाव में भोजपुर जिला भी है और मुझे जिला अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। यह दायित्व का निर्वहन बिना आपके सहयोग से संभव नहीं है। मेरा उद्देश्य एकमात्र संगठन को मजबूत बनाने की ओर है और मेरा दूसरा कार्य हो ही नहीं सकता। इस अवसर पर पूर्व एमएलसी लाल दास राय ने कार्यकर्ताओं से एकजुटता बनाने पर बल दिए। पूर्व विधायक विजेंद्र यादव ने भी संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं की बैठक की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी पार्टी कार्यकर्ता ही होते हैं। पूर्व विधायक प्रभूनाथ राम ने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी पार्टी को मजबूत करने में सहायक होते हैं। बैठक में अन्य उपस्थित लोगो में मनोज उपाध्याय, कुमार आनंद,कृष्णाजी, विशाल सिंह , मुख्य प्रवक्ता राजू सिन्हा, सुशील टाइगर, रिंकू चौधरी ,संजय सिंह पसौर, कुमारी मायावती, मंटू शर्मा, भीम पटेल, संतोष मेहता, अजय गुप्ता, मुकुल जी, पुतुल जी ,विनोद सिंह मुखिया, अजित सिंह, मुकुल सिंह, जयप्रकाश जी, सुशील तिवारी ,कृष्णा जी, निर्मल जी, निर्मल पटेल, मनजीत चौधरी, जितेंद्र राम, अवधेश पांडे, माया शंकर चंद्रवंशी, अभय विश्वास, सुनील पाठक, सिद्धेश्वर उपाध्याय, जितेंद्र पांडे,पप्पू चौबे, छोटक उपाध्याय, मंटू शर्मा, राजू रजक, हरेंद्र यादव, शिव शंकर सिंह ,बबलू चंद्रवंशी ,आदि सैकड़ों कार्यकर्ता पूरे उमंग के साथ थे।