आरा | बिहार में पूर्ण शराब बंदी के बावजूद भी शराब माफिया तस्करी करने से बाज नही आ रहें.जबकि पुलिस भी समय-समय पर छापेमारी कर शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फेरने का काम कर रही है. आज भी कुछ ऐसा ही भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के एकौना दियारा इलाके से खबर सामने आई है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को बरामद किया है. यह कार्रवाई भोजपुर एसपी राकेश दूबे के निर्देश पर डीआईयू टीम व बड़हरा थाना पुलिस के सहयोग से की गई है.



एसपी राकेश दूबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए मीडिया कर्मियों को बताया कि बड़हरा थाना इलाके के एकौना स्थित गंगा नदी दियारा से एक ट्रैक्टर पर विदेशी शराब लाने की गुप्त सूचना मिली थी.जिस पर एसपी ने एक्शन लेते हुए डीआईयू टीम के प्रभारी अवधेश कुमार व बड़हरा थाना पुलिस को उक्त जगह पर छापेमारी करने का निर्देश दिया.पुलिस ने जब मिली जानकारी के अनुसार उस जगह पर छापेमारी की तो देखा की एक ट्रैक्टर दियारा इलाके में किचड़ मेंं फंसी हुई है और वहां करीब चार पांच लोग ट्रैक्टर से शराब उतार रहे हैं.पुलिस को देखते ही सभी लोग मौके से फरार हो गए.जबकि एकौना गांव निवासी एक मजदूर छोटक राम पुलिस के हत्थे चढ़ गया.



इस दौरान पुलिस ने ट्रैक्टर पर लदे 800 केन विदेशी बीयर को बरामद किया.जिसकी बाजार में कीमत करीब लाखों रूपये की बताई जा रही है.पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शराब माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुुआ है.जबकि पुलिस सुत्रों का कहना है कि बरामद शराब की खेप को गंगा नदी के उस पार नदी के रास्ते उत्तर प्रदेश से बड़हरा लाया जा रहा था. जिसकी भनक पुलिस को लगी और छापेमारी करके भारी मात्रा में मौजूद शराब को जप्त किया गया है.फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार शख्स से पूछताछ के बाद तीन नामजद और तीन अज्ञात पर केस दर्ज करते हुए शराब की तस्करी में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी में जुट गई है.