आरा | विकास कुमार | छात्र राजद भोजपुर एवं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा इकाई के द्वारा कोईलवर पुल के उद्घाटन समारोह में भोजपुर जिला के माननीय जनप्रतिनिधियों के अपमान के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केन्द्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नीतीन गडकरी का स्थानीय पकड़ी चौक पर पुतला दहन किया गया।



पुतला दहन के दौरान छात्र राजद पटना प्रमंडल के अध्यक्ष भीम यादव ने कहा कि आरा कोईलवर पुल के उद्घाटन समारोह में भोजपुर जिले के जनप्रतिनिधि एवं जिला परिषद अध्यक्ष आरती देवी एवं संदेश की नवनिर्वाचित विधायिका किरण देवी को उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारे पर जिला प्रशासन के द्वारा आमंत्रण नहीं देना इस बात को दर्शाता है कि नीतीश कुमार महिला विरोधी हैं और साथ ही साथ महागठबंधन के जीते हुए जनप्रतिनिधियों को उस ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह में सूचना नहीं देना दोहरी मानसिकता को दर्शाता है । छात्र राजद माननीय मुख्यमंत्री से मांग करता है कि वह सार्वजनिक रूप से पूरे बिहार के महिलाओं से इस महिला अपमान पर माफी मांगे ।



वहीं छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष रजनीश यादव एवं भोजपुर जिला अध्यक्ष अनूप मौर्य ने कहा कि पूरे बिहार के विधानसभा चुनाव में संदेश की विधायिका किरण देवी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पूरे बिहार में रिकॉर्ड बनाने का काम किया और साथ ही साथ कोईलवर क्षेत्र की जिला परिषद और भोजपुर जिला परिषद के अध्यक्ष एवं दलित महिला आरती देवी जैसे जनप्रतिनिधि को नीतीश कुमार दुर्भावना से ग्रसित होकर के इस उद्घाटन समारोह में सूचना तक नहीं दिए इससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि नीतीश कुमार सिर्फ महागठबंधन के ही विरोधी नहीं हैं बल्कि वे महिला एवं दलित विरोधी भी है।



पुतला दहन के दौरान छात्र राजद प्रदेश सचिव गांगुली यादव ने कहा कि स्थानीय संदेश विधायका किरण देवी एवं जिला परिषद अध्यक्ष आरती देवी जी को इस मौके पर आमंत्रित नहीं किया गया। साथ ही पुल निर्माण के समय स्कूल तोड़े जाने का भी विरोध किया। इस दौरान उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पहले स्कूल के निर्माण और शिलान्यास की घोषणा और शिलापट पर स्थानीय विधायक का नाम हो।



पुतला दहन के दौरान छात्र राजद के प्रदेश सचिव गांगुली यादव जिला प्रभारी चंदन यादव जिला कोषाध्यक्ष दीपक यादव विश्वविद्यालय प्रवक्ता तेजू त्यागी, जिला उपाध्यक्ष धीरज आनंद, विश्वविद्यालय महासचिव पंकज सम्राट, जिला महासचिव आलोक कुशवाहा, मिडिया प्रभारी अभिषेक मौर्य, गोविन्द यादव आदि थे।