आरा (अख्तर शफी-ब्यूरो प्रमुख)। भोजपुर पुलिस एक अंतरजिला अपराधिक गिरोह का पर्दाफाश की है। मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम ने आरा नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले में छापेमारी कर गिरोह से जुड़े 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 4 पिस्टल और 29 राउंड गोली बरामद किया गया है। एसपी हरकिशोर राय के निर्देशन में टीम पूछताछ कर गैंग से जुड़े और सदस्यों को दबोचने के प्रयास में लगी हुई है। गिरफ्तार सभी अपराधी छपरा और सिवान जिले के बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार भोजपुर एसपी हरकिशोर राय को मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी कि आनंद नगर मोहल्ला स्थित एक घर में तीन बाहरी अपराधी हथियार के साथ छुपे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान तीनो बदमाशों को धर दबोचा गया है। इस दौरान तलाशी लिए जाने पर चार पिस्तौल और गोली बरामद किया गया है। इसकी पुष्टि भोजपुर पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने की है। सूत्रों की मानें तो पकड़े गए अपराधी एक प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले के घर किराएदार बन कर रह रहे थे जिसकी जानकारी किसी को नहीं थी। इस दौरान पुलिस के वरीय अफसरों को भनक लगते ही तत्काल घेराबंदी की गई। पुलिस पकड़े गए अपराधियों के अपराधिक हिस्ट्री का पता लगा रही है साथ ही उनकी योजना के बारे में भी पता किया जा रहा है।