आरा | महापौर इंदु देवी ने नगर निगम कार्यालय में सनातन विधि से पूजन किया. कार्यालय प्रवेश द्वार पर आर्चायो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण कर प्रवेश कराया गया तत्पश्चात निगम कार्यालय में स्थापित हनुमान मंदिर में महापौर इंदु देवी, नगर विधायक व पूर्व कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम रंजन चतुर्वेदी ,नगर रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रेम पंकज ललन जी ने विधिवत पूजन किया और हनुमान जी का झंडोरोहण व आरती की गई.



कार्यक्रम का संचालन पर्यावरणप्रेमी आनंद कुमार ने व धन्यवाद ज्ञापन आलोक अंजन ने किया. पुरा कार्यालय दुल्हन की तरह सजाया गया था. जगह जगह रंगोली बनाया गया था व फूलों से आकर्षक सजावट की गई थी. इस अवसर पर नगर विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा की जिस प्रकार जनता ने इंदु देवी विश्वास कर आशीर्वाद दिया है और आपार जनसमर्थन मिला यह जीत ऐतिहासिक जीत हैं.इस अवसर नगर आयुक्त निरोज कुमार भगत, उप नगर आयुक्त उपेन्द्र कु सिन्हा, मुख्य नगर अभियंता विजय कुमार, प्रेम मिश्रा सहित निगम के अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर पदभार का बधाई दिया.



इस अवसर पर शंभु जयसवाल, मालती देवी, श्रीराम प्रसाद,जय सिंह, राजेन्द्र सिंह, शंभु नाथ प्रसाद, शंभु नाथ केशरीी, विष्णु शंकर, संजीव पांडेय , मुन्ना विशाल सिंह,चिलविल सिंह, राजीव रंजन, अभीजित आनंद, प्रतिक राज, राजन नैयर, सन्नी शाहबादी, संतोष सोनी सहित बड़ी शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थें.