आरा (अख्तर शफी-ब्यूरो प्रमुख)। जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने जब आरा पहुंचे बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा,प्रेमचंद मिश्रा के साथ बिक्रम विधायक सिदार्थ तब एक सुखद वाकया देखने को मिला। हुआ यूं कि बिक्रम विधायक सिदार्थ की नजर जैसे ही मुक्तेश्वर उपाध्याय पर पड़ी,विधायक सिदार्थ ने विद्यार्थी जीवन को याद करते हुए मुक्तेश्वर उपाध्याय को लपक कर गले लगा लिया। मुक्तेश्वर उपाध्याय भोजपुर जिला कांग्रेस में कला एवं संस्कृतिक प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष है।
इस अवसर पर बिक्रम विधायक सिदार्थ ने विद्यार्थी जीवन को याद करते हुए बताया कि मुक्तेश्वर मेरे विद्यार्थी जीवन के मित्र रहे है। आज सालों बाद इनसे मुलाकात हुआ इससे ज्यादा खुशी इस बात की है कि जिस पार्टी से मैं विधायक हु मुक्तेश्वर बाबा उस पार्टी के प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष है। अब एक बार फिर हम दोनों साथ है और मिलकर काम करेंगे। श्री सिदार्थ विद्यार्थी जीवन को याद करते हुए बताया कि मुक्तेश्वर आज से नही शुरू से ही धार्मिक और सामाजिक विचारधारा की जीवन जीते रहे है। वही भोजपुर जिला कांग्रेस के कला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस देश के किसानों के साथ पहले भी थी और आज भी है तथा आगे भी किसानों और बेरोजगार युवाओं की लड़ाई लड़ती रहेगी। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं द्वारा सपना सिनेमा मोड़ के पास आगत अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रमोद कुमार,गायक अभय दिवाकर,गायक धनी पांडे,गायिका स्नेहा श्री सहित कई लोग उपस्थित थे।