आरा | मकर संक्रांति के पूर्व संध्या पर होटल आरा ग्राॅड में हापौर इंदु देवी व उपमहापौर पुनम देवी द्वारा नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद व प्रतिनिधि यों का सम्मान समारोह सह दही _चुड़ा का सहभोज आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर इंदु देवी, उपमहापौर पुनम देवी, मेजर राणा प्रताप सिंह, श्रीराम प्रसाद नगर रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रेम पंकज ललन जी, समाजसेवी सरोज सिंह आदित्य विजय जैन,वार्ड पार्षद मालती देवी संजय सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया साथ ही भारत माता व प्रभु श्री राम जी के तैलचित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित किया.



इस अवसर पर वार्ड एक से पैतालीस वार्ड के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों व प्रतिनिधियों को महापौर इंदु देवी व उपमहापौर पुनम देवी के द्वारा शाल, अंग वस्त्र व डायरी_पेन देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर महापौर इंदु देवी ने स्वागत करते हुए कहा कि देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से हमलोग जीत करके आएं हैं ऐसे में हमसबको अपने विकास के संकल्प को पुरा कर अपने आरा शहर को सुंदर व स्वच्छ के साथ विकास के गति को बढ़ाना हैं.



वही उपमहापौर पुनम देवी ने कहा नगर में विकास की गंगा बहेगी और हमलोग विकास सौंदयकरण हेतु दिन रात प्रयास करेंगे और जनता के सपने साकार करेंगे.
इस अवसर पर आगत अतिथियों का स्वागत नगर रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रेम पंकज ललन जी व समाजसेवी सरोज सिंह किया. मंच संचालन पर्यावरण प्रेमी आनंद कुमार व धन्यवाद ज्ञापन राजेन्द्र सिंह ने किया.



सम्मानित होने वाले वार्ड पार्षद कौशर जहाँ,किरण देवी ,गुलशन खातुन लालपरी देवी, रंजीत कुमार सिंह, मालती देवी, जितेंद्र कुमार, सम्राट सक्सेना, रानी सिंह,राधना देवी,आशा देवी, रंजना श्रीवास्तव, मोनु कुमार, चंदा देवी, रीता देवी,भानु प्रकाश दूबे,संध्या सिंह,पारस नाथ सिंह, राखी कुमारी, डाॅ जितेंद्र कुमार, रेखा जैन,विनीता देवी, मो शमीम अखतर,जाकिर हुसैन, फैज अहमद, मो अलीम, सदीका खातुन, मुश्कान देवी,अनिता देवी प्रयाग यादव, प्रियंका देवी, आशा देवी अनिल कुमार,उषा देवी, दिलवंती देवी,सीता देवी, सरिता देवी, अंकित कुमार वर्मा, राजीव कुमार गुड्डू, गायत्री देवी,संध्या देवी, श्री कांत सिंह, फूलपातो देवी सहित महापौर व उपमहापौर के सक्रिय कार्यकर्ता और शहर के प्रबुद्ध नागरिक, समाजसेवी, व्यवसायीगण उपस्थित थें.