आरा (अख्तर शफी- ब्यूरो प्रमुख)। प्रभाव क्रिएटिव सोसाइटी द्वारा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पिरौटा में भोजपुरी पेंटिग सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मख्य अथिति ई संजय शुक्ला विशिष्ट अथिति सुशील कुमार एवं मुखिया प्रतिनिधि बिजय यादव थे। संचालन प्रभाव क्रियेटीभ सोसाईटी के सचिव कमलेश कुंदन ने किया। सोसाइटी के सचिव कमलेश कुंदन ने बताया कि यह कार्यशाला भोजपुरी पेंटिग को बढ़ावा तथा लोक कलाकारों को भजपुरी पेंटिग करने के लिए जागरूक करना जिससे आगे के दिनों में भोजपुरी पेंटिंग जीविका का साधन बन सके एंव भोजपुरी पेंटिग की राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय पहचान बन सके और भजपुरी लोक सांस्कृति समृद्ध हो। जिससे भोजपर का नाम शीर्ष पर पहुंचे। आगे उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला तीन दिनों तक चलेगा इसमे एक दिन प्रदर्शनी और सेमिनार का भी आयोजन किया गया हैं।



इस के बाद पूरे शाहाबाद के गांवों में यह कार्यशाला लागातार किया जाएगा। मुख्य अतिथि संजय शुक्ला ने कहा कि इस तरह का आयोजन बहुत हीं आवश्यक है क्यों की भोजपुरी पेंटिंग कला विलुप्त होती जा रही। इस तरह की कार्यशाला हीं भोजपुरी पेंटिंग को डूबने से बचा पाएगी। विशिष्ट अतिथि सुशील कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि जब तक हम सब मिथला पेंटिग की तरह भोजपुरी पेंटिग को रोजगार से नही जोड़ेगें तब तक इसका भविष्य ठीक नही किया जा सकता है। सुरूआती दिनों में मिथिला पेंटिग की प्रचार के लिए मिथिला से चलने वाली ट्रेनो पर इसकी चित्र बनाये जाते थे। समाजिक कार्यकर्ता अशोक मानव ने कहा कि सोसाइटी के मित्रों के लिए हमारा सहयोग सुरु से रहा है और आगे भी रहेगा। उन्होंने भरोसा दिया कि पूरे शाहाबाद में आयोजित होने वाली लागातार कार्यशाला में हम अपना समय देगें और लोगों से भी सहयोग करने की अपील करेगें। उपस्थित प्रमुख्य अतिथियों में अशोक मानव,रघुपति यादव,जनार्दन मिश्रा, मधु मिश्रा, डॉ मदन मोहन द्विवेदी, गायक हरि ओम,राकेश दिवाकर, संजीव सिन्हा, मनोज श्रीवास्तव, प्रशिक्षक, कमल कांत, रूपेश कुमार, नीरज कुमार, गुड़िया कुमारी, संगीता देवी,अनसी कुमारी उपस्थित थे वही धन्यवाद ज्ञापन अभय भट्ट ने किया।