आरा | आकाश कुमार | भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से जिले में घटित पांच बड़े कांडो का खुलासा किया। एसपी प्रमोद कुमार यादव ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रो कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के बेला गांव मोड़ पर घटित लूटकांड के आरोपी को एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी कृष्णगढ़ के सरैया निवासी लालबाबू यादव के पुत्र ठाकुर यादव है।
एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पिछले 07 जून को बेला गांव मोड़ पर कृष्णगढ़ थाना अंतर्गत गुंडी गाँव निवासी एक व्यवसायी मुहम्मद भोला अपने गांव जा रहे थे इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा ओवरटेक करते हुए व्यवसाई पर हथियार से वार कर पैकेट में रखे पांच हजार रुपये और आधार कार्ड लूट कर बेला गांव के तरफ भाग निकले। एसपी ने बताया कि उक्त घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी और लूट की राशि की बरामदगी हेतु आरा सदर के सहायक पुलिस अधीक्षक, कृष्णगढ़ थानाध्यक्ष एवं थाना के बलो द्वारा एक टीम का गठन कर उक्त नामित अभियुक्त को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया। ठाकुर यादव हत्या,लूट,चोरी जैसे कांडो में फरार था तथा थाने के टॉप 10 अपराधियों में से एक था।



इसी तरह बीती रात गुरुवार को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जगवालिया के पास एक आइसक्रीम बेचना वाला पिकअप द्वारा सरैया जा रहे थे तभी एक स्कोर्पियो द्वारा ओवरटेक कर दो मोबाइल, सोने की चेन और चालीस हजार नगद की लूट की गई थी। मामले में मुफ्फसिल थाना पुलिस ने कार्यवाई करते हुए दो अभियुक्त जिसमे कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के देवरिया निवासी कृष्णा सिंह के पुत्र सोमारू सिंह उर्फ सोमनाथ सिंह तथा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के घेघटा निवासी मो. नईम अंसारी के पुत्र हैदर अंसारी को गिरफ्तार किया है। वही रंगदारी मामले में एक अभियुक्त जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदिय निवासी राजेश यादव के पुत्र दिमागी यादव उर्फ लंगड़ा को एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस तथा मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।



इसी तरह उदवंतनगर थाना पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के मामले में एक शूटर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जयनगर निवासी स्व. हृदय सिंह के पुत्र शम्भू यादव उर्फ शम्भू सिंह को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि 31 मार्च को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कर्मचारी विजय कुमार सिंह उर्फ विनय कुमार ड्यूटी करके साइकिल से अपने घर जा रहे थे तभी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के देवरिया एवं पियनिया के बीच मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मियों घेर कर गाली-गलौज करने लगे तथा गोली चला दिया जिसमें विजय कुमार सिंह जख्मी हो गए थे। पूर्व में उक्त घटना में शामिल तीन अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था जबकि इसी मामले में शामिल एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है।



वही धनगाई थाना पुलिस द्वारा लूट गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए लुटे है सात मोबाइल के साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कोतवाली निवासी गोपीनाथ चौधरी के पुत्र निप्पू कुमार चौधरी, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ही न्यू सब्जी मंडी निवासी राम आशीष राम के पुत्र समीर कुमार राम तथा जगदीशपुर थाना के हाटपोखर निवासी अरविंद प्रसाद के पुत्र मंटू कुमार गुप्ता शामिल है।