आरा। भाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सह कैट आरा शाखा के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने सूबे की नीतीश सरकार से प्रतिदिन सभी तरह की दुकान खोलने की अनुमति देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना को लेकर सोमवार को जारी नई गाइडलाइन में पुनः अल्टरनेट पर दुकान खोलने की अनुमति दी गई है। जिसे बडे व्यवसायी से लेकर छोटे- छोटे दुकानदार काफी आक्रोशित है। नई गाइडलाइन से उनको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।



श्री ललन ने कहा की जिस तरह अन्य राज्यों में प्रतिदिन दिनों का दुकान खोलने का आदेश दिया गया है। उसी प्रकार बिहार में भी प्रतिदिन दुकान खोलने का आदेश पारित होना चाहिए। पूर्व से ही सभी व्यवसायी एवं उनसे जुड़े लाखों करोड़ों लोग काफी परेशान हैं। उनके सामने रोजी-रोटी और भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। नई गाइडलाइन से व्यवसाय से जुड़े लोग सरकार के विरोध में खड़े होने लगे हैं।
ललन ने सूबे के मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्रालय को मेल के द्वारा सुझाव एवं निवेदन किया है कि प्रतिदिन दुकान खोलने का आदेश पारित करने की अनुमति प्रदान की जाए। ताकि व्यवसाय से जुड़े लोग का जीवन यापन सुचारू रूप से चल सके। प्रेम पंकज ने भोजपुर जिलेवासियों खासकर व्यवसायी एवं दुकानदार बंधुओं से अपील की है, कि वे हमेशा मास्क का प्रयोग करें। सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें। साथ ही साथ 18 से 44 तथा 45 से ऊपर आयु वर्ग के व्यक्ति निश्चित तौर पर कोरोना का वैक्सीन ले, ताकि हमलोग कोरोना को हरा सके।