आरा (अख्तर शफी-ब्यूरो प्रमुख)। रेलवे मालगोदाम पाललदार यूनियन की बैठक माल गोदाम परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता आरा रेलवे मालगोदाम के संयोजक भीम पासवान ने की। बैठक में पालदारों के स्थाई रोजगार की मांग की गई एवं तमाम पलदार का रेलवे विभाग की ओर से पहचान-पत्र जारी करने की मांग को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले आरा नगर सचिव दिलराज प्रीतम ने इन मजदूरों के स्थाई रोजगार व उनके पहचान- पत्र जारी करने की मांग को लेकर साथ ही साथ संगठन को विस्तार करने की कार्य योजना बनाई गई।



बैठक के बाद 21 सदस्यीय कमेटी बनाई गई। इसके संयोजक भीम पासवान बनाए गए हैं। इन तमाम सवालों को लेकर डीआरएम,स्टेशन मास्टर,रेलवे बोर्ड को मांग-पत्र सौंपा जाएगा।बैठक में भाकपा-माले जिला कमेटी सदस्य राजनाथ राम,संतविलास राम,ब्रजेश कुमार,संजय कुमार,हरेंद्र राम,विजय कुमार,मिथुन कुमार,अनिल राम,रणधीर पासवान,शिवकुमार राम,लैलून राम,पोखराज राम,श्रीकांत राम,सनोज कुमार,पाण्डेय पासवान,गुड्डू पासवान,मुन्ना बगेदन राम,राम अयोध्या राम,हरेंद्र कुमार,नरेश राम सहित सैकड़ों पालदार मौजूद थे।