आरा (अख्तर शफी-ब्यूरो प्रमुख)। यूथ फॉर सेवा के द्वारा नवोदित ( बच्चों का त्यौहार ) राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन भीम राव अम्बेडकर पुस्तकालय जगजीवन मार्केट के प्रांगण में किया गयाकार्यक्रम में गणेश वंदना व माँ सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पांजलि से शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आरा महापौर रूबी तिवारी के कर कमलों से संपन्न हुआ । उद्घाटन के मौके पर रंगकर्मी व प्रसिद्ध गायक सतीश मुन्ना, कृष्णेंदू, कमल कांत गुप्ता, भाजयुमो नगर अध्यक्ष नीरज सोनी, उपाध्यक्ष नीशू वर्मा व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जाकिर उपस्थित थें।



महापौर रूबी तिवारी ने इस अवसर पर कहा की ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों को मंच की आवश्यकता है जिसको यूथ फॉर सेवा ने उपलब्ध कराया जिससे बच्चों अपनी प्रतिभा राष्ट्रीय स्तर पर दिखा सकते हैं। निगम प्रशासन ऐसे कार्यक्रम को प्रोत्साहित करेगा ताकि स्लम के बच्चे भी भाग ले सकें ताकि उन्हें समाज के मुख्य धारा में लाया जाए जिससे वे हर व देश का नाम रौशन कर गौरवान्वित करें। आज के प्रतियोगिता के अंतर्गत नृत्य गायन चित्रकार योगा साईंस माडल हस्त शिल्प कामेडी जैसे प्रतियोगिता में बच्चों ने बेहतर प्रस्तुति दी जिसकों देख आगत अतिथियों ने प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे बच्चों को आगे बढ़ने में हर संभव सहयोग किया जाएगा।



सतीश मुन्ना ने बच्चों के प्रोत्साहित करते हुए 101 कापी सहयोग किया। मंच संचालन अमन राज व विकास तिवारी ने किया। आगत अतिथियों का स्वागत अंजलि तिवारी नेहा कुमारी प्रतिभा कुमारी रूपा कुमारी ने अंग वस्त्र पुष्प गुच्छ माला व तिलक लगा कर किया। इस अवसर पर यूथ फॉर सेवा के प्रदेश संयोजक आनंद कुमार, पुस्तकालय संरक्षक शत्रुध्न प्रसाद रजक, संतोष कुमार चौरसिया, हर्षिता, विक्रम, तरूण अग्रवाल, काजल कुमारी, रंजीत कुमार, नंदनी, शुभम, विनोद साह, सातवर्षम केशरी सहित बड़ी संख्या में बच्चे व अभिभावक व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थें।