आरा (अख्तर शफी-ब्यूरो प्रमुख)। नगर थाना मे सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता आरा नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने किया। शांति समिति की इस बैठक आरा सदर अनुमंडल पदाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, एसडीपीओ पंकज राउत,आरा अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार पांडेय ने आयोजित बैठक में भाग लिया। इस दौरान सरस्वती पूजा शांति और शौहार्द से मनाने की अपील की गई।



आरा एसडीओ वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा पाठ करें। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की सोशल मीडिया या अन्य जगहों पर किसी तरह का कुछ ऐसा पोस्ट न करें जिससे आपसी प्रेम व भाईचारा बिगड़े। शांति समिति की इस बैठक में माले नेता सह वार्ड पार्षद अमित कुमार बन्टी,वार्ड पार्षद अनिल पासवान, पूर्व वार्ड पार्षद कृष्ण बिहारी यादव,राजद जिला सचिव ईशान राज,सुभाष यादव,सीता देवी,मनोज राज, भाजपा नेता विभू जैन,अखिलेश्वर प्रसाद सहित थाना क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों सहित समाजसेवियों ने भाग लिया।