आरा | अख्तर शफी | यूवाओं को स्वरोजगार कई जानकरी देने के उद्देश्य से एचडी जैन कॉलेज के सभागार मेंसूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम विभाग की ओर से दो दिवसीय औद्योगिक अभिप्रेषण अभियान शुरू किया गया। मौके पर काफी संख्या में छात्र छात्रायें मौजूद रही। इस दौरान स्वरोजगार को ले कई तरह की जानकारी दी गयी। स्वरोजगार प्रशिक्षण को आवश्यक बताते हुए संगीता दूबे ने कहा कि इच्छाओं को दमन नही करना चाहिए। उन्होंने मधुबनी पेंटिंग की तरह भोजपुरी की कोहबर, पेंटिंग को बढ़ावा देने पर बल दिया। कहा कि मधुबनी पेंटिंग की तरह भोजपुरी की धरोहरों को सहेजने की आवश्यकता है।
भोजपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव आलोक चंद जैन ने युवाओं से उनकी प्रतिभा को विकसित करने का आह्वान किया। कहा कि आज सरकार भी स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही है। सरकार की चलाई जा रही स्कीम का युवा लाभ ले । पीएनबी के प्रबंधक जेपी वर्मा ने इंटरप्रेन्योर बनने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया। चैंबर के संयुक्त सचिव डॉ आदित्य विजय जैन ने कहा कि जिले में सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम की अपार संभावनाएं हैं। उद्योग विभाग के अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि आज डिग्री लेकर युवा नौकरी ली तलाश में लग जाते है। उन्हें चाहिए की वे स्वरोजगार के माध्यम से एक मिशाल पेश करें। प्राचार्य डॉ शैलेन्द्र कुमार ओझा ने अभियान की सराहना की।
विद्यार्थियों का मनोबल भी बढाया। सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के सहायक निदेशक रविकांत ने कहा कि महिला, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति समेत अन्य वर्ग के लिए सरकार कई योजनायें चला रही है। संचालन डॉ माधवी ने किया।मौके पर डॉ भारती राय, डॉ अंकुर त्रिपाठी, डॉ राजेंद्र पाण्डेय, डॉ जीतेंद्र कुमार, सनोज कुमार सहित कॉमर्स के विद्यार्थी मौजूद रहे।