आरा। वीर कुंवर सिंह विवि के पहले छात्र संघ ने वैश्विक महामारी को देखते हुए अपने कार्यकाल के छात्र संघ की राशि का मुख्यमंत्री टीका कोष में दान करने का निर्णय लिया है। अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि अपने विवि के छात्र छात्राओं, शिक्षक व कर्मचारियों को समय से टीकाकरण हो। अमित कुमार ने बताया कि 2018 से 19 तक का कार्यकाल विवि के पहले निर्वाचित छात्र संघ का था। उस समय में विवि में दो बार नामांकन की प्रक्रिया अपनाई गई। जिसमें लगभग 210000 छात्रों ने अलग-अलग कक्षाओं में नामांकन किया। जिससे लगभग दो करोड़ की राशि उस समय छात्र संघ के नाम पर छात्रों से लिया गया था। वह बड़ी राशि विवि प्रशासन के पास सुरक्षित है। इस महामारी में अमित ने राशि को मुख्यमंत्री कोष में देने का आग्रह किया। इस निर्णय को सुनकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और विवि के कई शिक्षक और सीनेट सदस्यों ने भी इसकी सराहना की।