आरा। पूर्ववर्ती छात्र संघ की एक बैठक प्राचार्य डॉक्टर आभा सिंह की अध्यक्षता में एमएम महिला महाविद्यालय में आयोजित की गई। महाविद्यालय की पूर्ववर्ती छात्राओं में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें 26 प्रतिभागी थी जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय क्रमशः मानवी सिंह अनु कुमारी , आराधना कुमारी , और अंजली कुमारी रही । प्रोत्साहन पुरस्कार मनीषा राज और पूर्णिमा कुमारी को दिया गया ।



निर्णायक मंडल में डॉक्टर सादिया बानो , रेनू मिश्रा अनामिका केसरी और नोडल अफसर डॉक्टर फरीदा बानो थी । बाद में कुछ पूर्ववर्ती छात्राएं जो इस महाविद्यालय में ही शिक्षक कार्य के साथ साथ विभिन्न पदों पर अपनी सेवा दे रही । जिनमें डॉक्टर कुमारी श्वेता ,डॉक्टर आरती त्रिपाठी , डॉक्टर रेनू मिश्रा , डॉ किरण कुमारी ,डॉक्टर कुमारी सुषमा , संगीता कुमारी , पिंकी कुमारी , प्रीति कुमारी साथ ही पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय से आई पूर्ववर्ती छात्रा डॉक्टर मंजू मिश्रा उपस्थित थी।



इसके अतिरिक्त डॉक्टर कुमारी शिल्पा , डॉ विजय श्री , डॉ राखी को सिन्हा , डॉ विमला सिंह स्वाति , नम्रता , कोमल , प्रियंका एवं अन्य पूर्ववर्ती छात्राएं भी मौजूद रहे। मेहंदी प्रतियोगिता एवं संस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में अनामिका केसरी ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया । मंच संचालन डॉ रेनू मिश्रा और धन्यवाद ज्ञापन कुमारी शिल्पा ने किया।