आरा । भारतीय जनता पार्टी भोजपुर जिलाध्यक्ष दुर्गा राज की अध्यक्षता मे कल हुए रेल हादसे मे मृत यात्रियों के प्रति शोक सभा का आयोजन किया गया।शोक सभा मे मृत आत्माओं के प्रति दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना ब्यक्त की गई। और शोक संतृप्त परिवार के प्रति सहानुभूति ब्यक्त की गई। जिलाध्यक्ष ने रेल हादसे मे गंभीर रूप से घायल और आहत यात्रियों के प्रति भी अपनी सहानुभूति देते हुए कहा कि रेल हादसे मे घायल यात्रियों को केन्द्र सरकार और सरकारी एंजेंसियों द्वारा लगातार बचाव का कार्य किया जा रहा है।



घायलो को उचित इलाज चल रहा है और सरकार द्वारा भी मुआवजे की घोषणा कर दी गई है। घायल यात्रियों के प्रति भी भारतीय जनता पार्टी सहानुभूति रखते हुए उन्हे जल्द स्वस्थ होने की कामना करती है। शोकसभा मे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री प्रेम कुमार, विधायक पवन यादव, विजय सिंह, हरेन्द्र पांडेय, सीडी शर्मा, डाँ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी अखिलानंद ओझा, सतीश भट्ट, वंदना राजवंशी, राकेश सिंह, पुनम कुशवाहा, संतोष चंद्रवंशी, संजय कुमार सिंह, राजेश सिंह, धीरज सिंह, दीपक सिंह, हरेराम चंद्रवंशी, रितुराज, विभु जैन, राकेश रंजन पुतुल, मुकुल सिंह, हरेन्द्र सिंह, निशांत सिंह सेंगर, आदि कार्यकर्ता थे।