आरा | आकाश कुमार | बिहार | भोजपुर पुलिस ने दो बड़े कांडो का उद्भेदन किया है। भोजपुर पुलिस ने आर्म्स एक्ट में 20 वर्षो से फरार चल रहे एक अभियुक्त को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। संवाददाता सम्मेलन में कांडो का उद्भेदन करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि 20 अभियुक्त बक्सर जिले के बगेनगोला थानांतर्गत भदवर गांव निवासी नर्वदेश्वर तिवारी के पुत्र विपिन तिवारी जो आर्म्स एक्ट के मामले में 20 वर्षो से फरार चल रहे है वो गड़हनी थाना क्षेत्र में छुपे हुए है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त सूचना का सत्यापन एवं आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु नवादा थानाध्यक्ष एवं गड़हनी थानाध्यक्ष अपने दल-बल के साथ छिपे हुए स्थान पर छापेमारी की जिसमे अभियुक्त विपिन तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया तथा आगे की विधिक सम्मत कार्यवाई की जा रही है।
इसी तरह संदेश थाना क्षेत्र में पिछले 03 मई को हर्ष फायरिंग में हुई मौत का खुलासा किया है। एसपी प्रमोद कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि भोजपुर जिले के संदेश थानांतर्गत चैता टोला में में हर्ष फायरिंग के घटना के दौरान हुई हत्याकाण्ड में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया संदेश थानांतर्गत चैता टोला में बघउ नारायणपुर से बारात आया था तथा बारात में नाच-गाना का कार्यक्रम था जिसमे पडोश के गांव रामपुर के कुछ युवक मंच पर चढ़ कर नाचने लगे तथा फायरिंग करने लगे। जिसका विरोध चैता टोला के लोगो द्वारा किया गया। विरोध के कारण रामपुर के युवकों ने फायरिंग कर दी जिसमे चैता टोला निवासी विन्देश्वरी यादव के पुत्र दिनेश उर्फ लोरिक यादव को गोली लग गयी। गोली लगने से जख्मी दिनेश की इलाज के क्रम में मौत हो गयी।
एसपी ने बताया कि गोली चलाकर भाग रहे एक युवक चांदी थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी विनोद कुमार यादव के पुत्र बब्लू कुमार को चैता टोला के लोगो ने पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया था जिसे लेकर एक मामला संदेश थाने में दर्ज कराया गया था। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि उक्त घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी आग्नेयास्त्र की बरामदगी हेतू आरा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, संदेश थानाध्यक्ष एवं बलो के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित टीम के द्वारा उक्त घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्त चांदी थानांतर्गत रामपुर निवासी अरुण उर्फ अर्जुन यादव के पुत्र बलवंत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।