आरा |आकाश कुमार | सोमवार की रात नगर थाना क्षेत्र के श्री टोला में हुई मारपीट और फायरिंग की घटना का भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने खुलासा किया है। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि फायरिंग की घटना पोखर नीलामी को लेकर हुआ हैं। दरअसल श्री टोला में एक पोखरा की नीलामी हुई थी जिसमे श्री टोला निवासी मनोज पासवान के पुत्र सर्वजीत कुमार उर्फ राहुल और श्री टोला के ही रहने वाले अशोक पासवान के पुत्र चन्द्रमा पासवान ने भाग लिया था। इस पोखर की नीलामी सर्वजीत उर्फ राहुल को मिली थी।
एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सर्वजीत कुमार श्री टोला के ही सामुदायिक भवन से गुजर रहा था तभी वहां पहले से मौजूद चन्द्रमा पासवान ने गाली-गलौज करते हुए सर्वजीत उर्व राहुल पर गोली चला दी। गोली चलते ही सर्वजीत उर्फ राहुल वही पर गिर गया। एसपी ने बताया कि बस स्टैंड में ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान गोली की आवाज सुनते ही घटना स्थल पर दौड़ कर पहुंचे और गोली चलाने वाले अभियुक्त चंद्रमा पासवान को एक देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस,एक खोखा और एक मैगजीन के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त चंद्रमा पासवान आरा मण्डल कारा के मुख्य गेट पर हुए फायरिंग की घटना में भी संलिप्त था।